Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL जनपद में पांच हजार से अधिक के बकाएदार 70 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। गांवों में कैंप के दौरान धार्मिक स्थलों से निगम के अधिकारी इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं। चोरों के प्रकरणों में जुर्माना नहीं देने वालों की आरसी जारी की जा रही है। उपभोक्ताओं को इससे पहले फोन पर भी चेतावनी जा रही की जा रही है।
राजस्व वसूली को लेकर सख्त (UPPCL )
हापुड़ जनपद के तीनों डिवीजन में 2.90 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें करीब 70 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं। जिन पर पांच हजार से अधिक का बकाया है। 10 हजार से अधिक के बकाएदारों की संख्या भी 12 हजार से अधिक है। एेसे में निगम के अधिकारी राजस्व वसूली को लेकर अब सख्ती बरतने लगे हैं।
बकाएदारों को दी जा रही चेतावनी (UPPCL )
बिजली घरों से जुड़े शहर, गांवों में प्रतिदिन कैंप लगाने के आदेश हैं। इसी क्रम में कैंप वाले दिन निगम के अधिकारी धार्मिक स्थलों से एेलान कर रहे हैं, जिनपर पांच हजार से अधिक बकाएदारी पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। हालांकि कैंप में राजस्व जरूर आ रहा है, लेकिन उस हिसाब से वसूली नहीं हो रही जितने की जरूरत है।
सात हजार से अधिक आरसी जारी (UPPCL)
बिजली चोरी के मामले में जुर्माना जमा नहीं करने वाले करीब सात हजार उपभोक्ताओं की निगम द्वारा आरसी जारी की जा चुकी है। फिर भी बकाएदार पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। ओटीएस के दौरान भी एेसे उपभोक्ताओं ने रुचि नहीं दिखाई है।
क्या कहते हैं अफसर (UPPCL)
विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक की बकाएदारी है, एेसे उपभोक्ता बिल जमा करा दें। उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बकाएदार अपना बिल जमा कराएं और परेशानी से बचें।