Uppcl Khabarwala24News Lucknow : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Uppcl) ने एेसे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके कनेक्शन भारी बिल के जमा न होने के कारण कट गए हैं। आपको बता दें कि Uppcl ने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकर बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दे दी है।
यह खबर है कि भारी बकाया बिल की वजह से जिनके बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, वे अपने कुल बकाया बिल का 25 प्रतिशत जमा कराकर बिजली कनेक्शन वापस चालू करवा सकते हैं और बाकी का बिल किस्तों में भर सकते हैं।
क्या है मामला :
आपको बता दें कि , उत्तर प्रदेश में बिजली का भारी बिल ना देने वालों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं का 5000 रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।
यह अभियान शहरों के अवाला ग्रामीण इलाकों भी चलाया जा रहा है। लिहाजा अब Uppcl ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकम बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दी है। लोग अपना बिल ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से चुका सकते हैं।
उपभोक्ता को Uppcl ने क्या दी है राहत :
आपको बता दें कि कल ही Uppcl के चेयरमैन एम. देवराज ने आदेश जारी कर शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बकाया बिलों का भुगतान किस्तों में किए जाने की सुविधा दी है। बिजली निगम के इस आदेश के मुताबिक बिल बकाया होने की स्थिति में कुल बकाया राशि का केवल 25 फीसदी भुगतान कर उपभोक्ता अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।
लेकिन किस्तों में उसे शेष धनराशि भी जमा करनी होगी। इससे पहले बिजली उपभोक्ताओं को विशेष परिस्थितियों में बकाया भुगतान का कम से कम 50 फीसदी जमा करने की सुविधा थी और इस सुविधा का लाभ उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही दिया जाता था।। इससे उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उम्मीद है कि इससे जहां उपभोक्ताओं को कटे हुए कनेक्शन फिर से चालू हो सकेंगे, वहीं निगम के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी।