Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL ऊर्जा निगम द्वारा आज रविवार को शहर में जर्जर तार बदलने के साथ ही वीसीबी मशीनों में कार्य किया जाएगा। इस कारण तीन बिजली घरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इससे जुड़े करीब आधे शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एेसे में जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें।
इन क्षेत्रों की बंद रहेगी सप्लाई (UPPCL)
प्रीत विहार बिजली घर पर वीसीबी मशीन बदलने के कारण बिजली घर की सप्लाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। बिजली घर से जुड़े चमरी, दिल्ली रोड, प्रीत विहार, विकास भवन, अच्छेजा, लक्ष्मण गढ़ी, मैरिनों की सप्लाई बाधित रहेगी। आनंद विहार बिजली घर से निकल रही लाइनों को स्पर्श करने वाली पेड़ों की शाखाओं को छंटाई होगी। जिसके कारण सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आनंद विहार, शिवगढ़ी, रामगढ़ी, अली नगर, रफीक नगर, मजीदपुरा, सामिया, सबली, पूठा हुसैनपुर, रघुनाथपुर, रामपुर, चंदपुरा की सप्लाई बाधित रहेगी।
यहां बदले जाएंगे विद्युत तार (UPPCL)
उधर पटना मुरादनगर बिजली घर के फीडर तीन और चार भी तार बदलनेके कारण बंद रहेंगे। जिस कारण इनसे जुड़े क्षेत्रों में भी सप्लाई प्रभावित रहेगी। शाम पांच बजे तक प्रीत विहार बिजली घर बंद रहेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली घरों में वीसीबी मशीन, पेड़ों की छंटाई और जर्जर तार बदलने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपभोक्ता पहले ही जरूरी काम निपटा लें। आगामी दिनों में सप्लाई प्रभावित न हो इसके लिए यह कार्य कराए जा रहे हैं। आदित्य भूषण भारती, अधिशासी अभियंता