Khabarwala 24 News Hapur : UPPCL पटना मुरादपुर और लालपुर बिजली घर के फीडर पर लाइनलाॅस 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ऊर्जा निगम की टीम ने तीन स्थानों पर मार्निंग रेड की। इसमें 18 लोग कटिया डालकर चोरी करते हुए मिले। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
बढ़े पैमाने पर बिजली चोरी (UPPCL)
50 फीसदी से अधिक लाइनलाॅस वाले फीडर को हाई रिस्क में रखा गया है। फिलहाल जिले के फीडर इस श्रेणी में नहीं आए है, लेकिन सख्ती नहीं की गई तो जल्द ही इसमें शामिल हो सकते हैं। लालपुर बिजली घर से जुड़े गांव कांठीखेड़ा और सलाई में बड़ी पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है।
एसडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमों ने इन दोनों गांवों में सुबह रेड की। इसी दौरान 11 लोग कटिया डालकर बिजली की चोरी करते मिले। कार्रवाई होती देख अन्य लोगों ने तार उतार लिए। थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पटना मुरादपुर बिजली घर के मोहल्ला हर्षवाड़ा में भी काटिया डालकर बिजली की चोरी होती मिली, यहां सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इन मोहल्लों में अधिक बिजली चोरी (UPPCL)
दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े मोहल्ला रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवातियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कालोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय मोहल्ले हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
बिजलीघरों के हाई लाइनलाॅस वाले फीडरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन इनसे जुड़े क्षेत्रों में माॅर्निंग रेड होगी। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली चोरी न करें और समय से बिजली का बिल जमा करें। देवेंद्र सिंह, एसडीओ तृतीय