Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL मोदीनगर रोड स्थित बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता योगेंद्र कुमार को डेयरी फर्म की सप्लाई सवा 11 घंटे ठप रखने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पिछले दिनों निलंबित हुए अधीक्षण अभियंता यूके सिंह को मुरादाबाद अटैच किया गया है। बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता को हापुड़ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला (UPPCL)
आपको बता दें कि दरअसल, 31 जनवरी की रात्रि करीब 11 बजे मोदीनगर रोड स्थित मैसर्स कृपा राम डेयरी की सप्लाई बाधित हो गई थी। उपभोक्ता ने अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन करीब सवा 11 घंटे तक सप्लाई बाधित रखी गई। इस मामले में उच्चाधिकारियों ने मांगी रिपोर्ट में भी गलत सूचना दी गई। जिस पर अधीक्षण अभियंता यूके सिंह को तत्काल प्रभाव से (मंगलवार) को निलंबित कर दिया गया था। अब निगम के मुख्य अभियंता ने इस फीडर के अवर अभियंता योगेंद्र कुमार को भी सप्लाई सुचारू न करने के मामले में दोषी पाया है, जिन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।
नीरज कुमार को मिला अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त चार्ज (UPPCL)
बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता नीरज कुमार को हापुड़ अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही निलंबित हुए अधीक्षण अभियंता यूके सिंह को मुरादाबाद से अटैच कर दिया गया है।
जांच में दोषी पाया गया है अवर अभियंता
विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं करने के मामले में अवर अभियंता योगेंद्र कुमार दोषी पाए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सप्लाई संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।–ए.के जायसवाल, मुख्य अभियंता