Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCL उत्तर प्रदेश में पहली बार मई माह में बिजली की मांग और खपत में लगातार भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार राज्य में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड टूटा है। सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 29261 मेगावाट रिकार्ड की गई। वहीं इस दिन अब तक किसी भी एक दिन में सर्वाधिक 64.29 करोड़ यूनिट बिजली की खपत राज्य में हुई। अत्यधिक लोड ब़ढ़ने से ट्रांसफार्मर और केबिल में हो रहे फाल्ट से बिजली बाधित होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
UPPCL चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है कि बिजली की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली की निर्बाध सप्लाई होती रहे इसके लिए प्रयास करें।
UPPCL बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए पावर कारपोरेशन प्रबंधन लगातार अलर्ट है। उच्च प्रबंधन लगातार सभी संभावित माध्यमों से अधिक से अधिक बिजली का इंतजाम करने में जुटा है। सोमवार को राज्य में बिजली की मांग पूरा करने के लिए 4.15 करोड़ यूनिट बिजली इनर्जी एक्सचेंज से खरीदी गई। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के संयंत्रों से 4503 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया। शेष बिजली केंद्र, जल विद्युत निगम, रोजा, बजाज, बारा, मेजा, अनपरा लैंको, टांडा छोड़कर निर्धारित आयात, टीजीएनए आदि से मिली। जिसकी वजह से बिजली की अधिकतम मांग को पूरा किया जा सका। बता दें कि राज्य में 24 मई को 29147 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड बना था। यह रिकार्ड दूसरे ही दिन 25 मई को टूट गया। इस दिन बिजली की अधिकतम मांग 29215 मेगावाट दर्ज की गई।
चेयरमैन का दिए ये निर्देश (UPPCL)
UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है कि बिजली की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली की निर्बाध सप्लाई होती रहे इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल तथा केस्को के प्रबंध निदेशकों व मुख्य अभियंताओं से सप्लाई के बारे में जानकारी भी हासिल की। चेयरमैन का दावा है कि सभी क्षेत्रों में मांग के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। सिस्टम के कारण कही भी आपूर्ति में समस्या नहीं है। लोकल फॉल्ट के कारण समस्या आ रही है उसे भी शीघ्र ठीक कर आपूर्ति सामान्य की जा रही है।
मई में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड (UPPCL)
24 मई—29147 मेगावाट
25 मई—29215 मेगावाट
27 मई—29261 मेगावाट