Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL विद्युत की बेहतर आपूर्ति के लिए दिल्ली रोड स्थित बिजली घर पर वीसीबी बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण शहर के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रहेगी। इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सुबह 10 से 3 बजे तक बिजली रहेगी बाधित (UPPCL)
उपखंड अधिकारी प्रथम ने बताया कि दिल्ली रोड बिजली घर में बिजनेंस प्लान 2024-25 के अंतर्गत पुरानी वीसीबी बदलने का कार्य किया जा रहा है। इस कारण आज रविवार 29 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इस बिजली घर से जुड़े कई मोहल्लों की आपूर्ति बाधित होगी। इस कार्य के होने से विद्युत आपूर्ति बेहतर रहेगी और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन मोहल्लों की आपूर्ति रहेगी बाधित (UPPCL)
दिल्ली रोड बिजली घर पर वीसीबी बदलने के कार्य को लेकर मोहल्ला त्रिलोकपुरम, मजीदपुरा, रफीकनगर, राजीव विहार, सैनीनगर, कोटला मेवातियान, दिल्ली गेट, अलका कालोनी, गणेशपुरा, शम्भूपुरा, मधुबन कालोनी, दशमेश नगर, मेरठ रोड, फ्रीगंज रोड, आदि मौहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।