Khabarwala 24 News Hapur : UPPCL की विजीलेंस टीम ने नगर के मोहल्ला मजीदपुरा में छापामार कार्रवाई कर, अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ा है। मीटर टैंपर्ड कर यह कार्य किया जा रहा था। इस मामले में चैकिंग रिपोर्ट भर, तहरीर दी गई है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
UPPCL के प्रवर्तन दल के जेई वासु प्रताप सिंह ने बताया कि मजीदपुरा में ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाए जाने की सूचना मिली थी। इसी क्रम में टीम के अकतरूल इस्लाम पुत्र महफूज अली के यहां छापा मारा गया। जांच में अनियमितता मिली, जिसके बाद मीटर को प्रयोग के लिए लैब भेजा गया। यहां मीटर टैंपर्ड मिला।
UPPCL के प्रवर्तन दल के अवर अभियंता ने बताया कि मौके पर आठ ई रिक्शाएं चार्ज होती मिली। जांच में लोड 4 किलोवाट से अधिक पाया गया। जिसका जुर्माना करीब चार लाख रुपये बनता है। उन्होंने बताया कि UPPCL बिजली चोरी और अनियमितता रोकने के लिए आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।