Khabarwala 24 News Hapur : UPPCL जनपद के बिजली उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मरों के ओवर लोडिंग और जर्जर तारों से राहत मिलेगी। ऊर्जा निगम में 20 करोड़ के बिजनेस प्लान को मंजूरी मिल गई है, दो महीने पहले छूटे टेंडर का समझौता करने के साथ ही सामान उठाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
अब ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के साथ ही नए कनेक्शन लगाने समेत विद्युतीकरण के कार्य होंगे। जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याएं जल्द ही दुरुस्त होंगी। इसके लिए हाल ही में करीब 400 करोड़ की रिवैंंप योजना शुरू हुई है। इसके पहले चरण में जर्जर तारों को बदला जा रहा है। इसके साथ ही जिले के लिए 20 करोड़ का बिजनेस प्लान भी शुरू हुआ है। बता दें कि करीब चार महीने पहले इसे स्वीकृति मिली थी।
विद्युतीकरण के कार्य में आएगी तेजी (UPPCL)
टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, लेकिन अधिकारियों के स्तर से ही कुछ समस्याएं बनी। जिस कारण टेंडर होने के बावजूद काम के एग्रीमेंट नहीं तैयार हो सके थे। अब एग्रीमेंट तैयार हो गए हैं, साथ ही स्टोर से सामान उठना भी शुरू हो गया है। जनपद में रिवैंंप योजना के तहत भी विद्युतीकरण के काम हो रहे हैं। इनमें भी जर्जर तार बदलने, ट्रांसफार्मरों के लोड बढ़वाने, नए ट्रांसफार्मर लगने और नई विद्युत लाइन बनने का काम हो रहा है।
वहीं, रिवैंंप से छूटे विद्युतीकरण के कार्यों में अब तेजी आएगी। उधर, बिजलीघरों की वीसीबी मशीनें लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नई मशीनें बिजलीघरों पर पहुंच चुकी हैं। इनके लगने से लोकल फाल्ट कम होंगे, बड़े बिजलीघर से ट्रिपिंग नहीं हो सकेगी। गर्मियों से पहले ऊर्जीकरण के अधिकांश कार्य कराने की तैयारी है। शासन स्तर पर भी इन योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। जल्द से जल्द विद्युतीकरण का काम पूरा कराना प्राथमिकता में शामिल है
यह होंगे कार्य (UPPCL)
आबादी वाले इलाकों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होगी
ओवर लोड ट्रांसफार्मरों के साथ पर नए ट्रांसफार्मर लगेंगे
नई लाइनें डाली जाएगी
नई वीसीबी मशीनें लगेंगी, जर्जर तारों को बदला जाएगा
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता (UPPCL)
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता यू.के.सिंह का कहना है कि बिजनेस प्लान के तहत विद्युतीकरण के कार्यों में तेजी आएगी। ऊर्जीकरण के कार्य शुरू करा दिए गए हैं। गर्मियों से पहले निर्बाध सप्लाई देने का पूरा प्रयास है। उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।