Sunday, July 7, 2024

UPPCL अब मीटर रीडिंग के लिए चीफ इंजीनियर भी जाएंगे उपभोक्ताओं के घर, गलत बिलिंग पर होगी सख्ती

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCL उत्तर प्रदेश में शहर से लेकर गांवों तक के बिजली उपभोक्ताओं को सही बिल और समय पर बिल देने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने मुख्य अभियंता स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। मीटर रीडर के साथ बिजली महकमें के अधिकारी बिजली उपभोक्ता के घर जाएंगे और मीटर की रीडिंग लेंगे। अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंताओं को भी रीडिंग लेने का आदेश दिया गया है।

अफसरों को दिए यह निर्देश (UPPCL)

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के पास मीटर के हिसाब से सही रीडिंग का बिल पहुंचना चाहिए। सिर्फ मीटर रीडरों के भरोसे ना रहें। अधिकारी भी रीडर के साथ मीटर की रीडिंग लेने उपभोक्ता परिसर में जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए हम जनसेवक हैं। उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सही रीडिंग मिले इस पर खास निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी गांवों में भी रीडिंग के लिए अवश्य जाएं।

फरवरी माह में मनाया जाएगा अनुरक्षण माह (UPPCL)

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर कामर्शियल कार्य हो रहे हैं, वहां कामर्शियल कनेक्शन दिए जाएं। लोड की जांच की जाए और सही श्रेणी का कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने काह कि गर्मी के दिनों में बिजली किन कारणों से बाधित होती है उन कारणों का अनिवार्य रूप से अभी निराकरण करा लें। चेयरमन ने कहा कि फरवरी माह में अनुरक्षण माह मनाया जाएगा। विद्युत वितरण से संबंधित समस्त कार्य पूरे कर लिए जाएं।

एक्सईएन व एसडीओ का स्थानांतरण (UPPCL)

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ताओं के भारवृद्धि के मामले में लापरवाही में केस्को कानपुर के अधिशासी अभियंता अश्विनी चतुर्वेदी तथा एसडीओ विमल कुमार को तत्काल स्थानांतरित करने का आदेश दिया। इस मामले की जांच कराने का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

1 COMMENT

  1. बहुत सराहनीय कदम है माननीय चेयर मैन साहब की तरफ से, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि गांव के लोग सरकारी उलझनों में पड़ना नहीं चाहते हैं जिसका गलत तरीके से कुछ कर्मचारी गढ़ लोगों को परेशान करते हैं। जैसे की गलत मीटर रीडिंग या फिर मीटर को खुद खराब करके उपभोक्ता को बता देना कि आप का मीटर खराब हो गया है बोलके मीटर नया लगाने के लिए पैसा मांगना, तथा कम मीटर रीडिंग दिखाने के नाम पर भी पैसा मांगना वगरा वगरा । मेरे साथ भी ऐसा वाकया हुआ है सर मैं इसीलिए ये सब लिख रहा हूं मीटर रीडिंग ज्यादा दिखा कर के बिल ज्यादा पैसा बताना क्योंकि सर मेरा नया घरेलू कनेक्शन लिया है जिसको लिए हुए ठीक से दो महीना भी नहीं हुआ है कि rs.2429 रुपए का बिल फाड़ गए हैं रीडर महोदय जबकि मेरे यहां फिलहाल एलईडी के 2 बल्ब जलता है सर। ऐसी घटना गांवों में ही हो रही हैं ज्यादा।।।। साथ ही साथ मेरे बिल ज्यादा आने की समस्या का भी निदान कराया जाय श्रीमान बड़ी कृपा होगी।।।।
    उपभोक्ता नंबर 3957731810
    Mob No 9337070846

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!