Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCL यूपी के जनपद हापुड़ और अमरोहा में बिजली कटौती के संबंध में गलत सूचना देने के मामले को पावर कारपोरेशन अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में हापुड़ के ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता यूपी सिंह तथा अवर अभियंता उदयराज को निलंबित कर दिया है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा.आशीष गोयल ने अन्य अभियंताओं को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी है।
क्या है मामला (UPPCL)
हापुड़ में 33 केवी लाइन बंद होने की वजह से करीब 10 घंटे और अमरोहा में इंसुलेटर पंचर होने के कारण करीब एक घंटे आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता और अवर अभियंता से सूचना मांगी गई तो उन्होंने कटौती नहीं होने की बात कही। इस पर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने दोनों को निलंबित कर दिया।
यह दिए निर्देश (UPPCL)
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा.आशीष गोयल ने मंगलवार की देर शाम शक्ति भवन में आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लाइनों, ट्रांसफार्मर तथा इंसुलेटर आदि का अनुरक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पावर ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता पर अधिशासी अभियंता पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह 100 केवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त पर भी संबंधित कार्मिक पर जिम्मेदारी तय होगी।