Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL नगर के दिल्ली रोड बिजली घर के कई मोहल्लों में कटिया डालकर बिजली चोरी किए जाने से फीडर ओवरलोड हो रहा है। दो फीडर पर लाइनलाॅस 30 प्रतिशत के पार पहुंच गई थी। ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर नाराजगी व्यक्त की। जिस पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने माॅर्निंग रेड कर 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, अब प्रतिदिन इन फीडरों की निगरानी होगी।
क्या है पूरा मामला (UPPCL)
बुलंदशहर रोड के क्षेत्रों की सप्लाई दिल्ली रोड बिजली घर से की जाती है। कई किलोमीटर लंबी लाइनों और घनी आबादी वाला इलाका है। बताया जाता है कि रात के समय कटिया डालकर चोरी की जाती है। आए दिन अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन जांच के दौरान चोरी नहीं पकड़ी जाती। एेसे में निगम के ही किसी कर्मचारी की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। बढ़ते लाइन लास के कारण निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। निगम की टीमों ने माॅर्निंग रेड कर 18 उपभोक्ताओं को कटिया से चोरी करते हुए पकड़ा है। जिनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
किन मोहल्लों में ज्यादा लाइनलाॅस
फीडर छह के मोहल्ला मजीदपुरा, आवास विकास कालोनी, नवाजीपुरा, मोती कालोनी, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, काली मस्जिद, फीडर तीन के मोहल्ला छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, खाई, नूरवफान गंज, फीडर पांच के रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवातियान, दिल्ली गेट, गद्दापाड़ा, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा मोहल्ले हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
लाइनलाॅस वाले फीडरों की प्रतिदिन निगरानी कराई जाएगी। माॅर्निंग रे़ड के दौरान बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बिजली चोरी किसी भी हाल में नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वह बिजली कनेक्शन लें। जिन उपभोक्ताओं का लोड कम है वह अपना लोड बढ़वा लें। आदित्य भूषण भारती, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम