Tuesday, December 24, 2024

UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCLयूपी अब पीक आवर्स में सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 2023-24 में नवंबर तक यूपी में पीक आवर्स में सबसे अधिक 28284 मेगावाट बिजली की सप्लाई कर देश का शीर्ष राज्य बना। अब तक यह रिकार्ड महाराष्ट्र के नाम हुआ करता था।

आभार व्यक्त किया (UPPCL)

यह जानकारी उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बुधवार को मीडिया को दी। 19 दिसंबर को राज्यसभा के पटल पर रखी गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि पीक आवर्स में 2020-21 और 2022-23 में महाराष्ट्र पहले नंबर पर था जो कि अब दूसरे नंबर पर आ गया है।

उन्होंने कम संसाधनों और चार साल तक बिजली दरें बढ़ाए बगैर यह कीर्तिमान स्थापित किए जाने पर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और बिजली प्रबंधन से जुड़े अफसरों के प्रति आभार जताया है।

कम संसाधन, बिना बिजली दरें बढ़ें हासिल की उपलब्धि (UPPCL)

परिषद ने वर्ष 2024-25 के लिए अधिकतम मांग 30000 से 31500 मेगावाट का अनुमान जताया है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक गर्मी अधिक रहती है। सभी राज्य अपने उपभोक्ताओं को पीक आवर्स में जब बिजली की आवश्यक्ता सबसे अधिक होती है, उस समय अधिक बिजली देने का प्रयास करते हैं। अवधेश वर्मा ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में यूपी की यह उपलब्धि पूरे देश के ऊर्जा क्षेत्र के लिए अध्ययन का विषय बनेगा। कम संसाधनों में बिना बिजली दरें बढ़ाए यूपी ने जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए प्रदेश के 3 करोड़ 30 लाख विद्युत उपभोक्ता भी आभारी रहेंगे।

राज्य वर्ष 2023-24 अधिकतम विद्युत मांग अधिकतम विद्युत आपूर्ति

उत्तर प्रदेश अप्रैल 2023 -नवंबर 2023 28704 मेगावाट 28284 मेगावाट

महाराष्ट्र अप्रैल 2023 -नवंबर 2023 31178 मेगावाट 27996 मेगावाट

गुजरात अप्रैल 2023 -नवंबर 2023 24829 मेगावाट 24544 मेगावाट

तमिलनाडु अप्रैल 2023 -नवंबर 2023 19045 मेगावाट 19045 मेगावाट

राजस्थान अप्रैल 2023 -नवंबर 2023 17956 मेगावाट 17840 मेगावाट

UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

add
add

UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा UPPCL यूपी बना सबसे अधिक बिजली देने वाला राज्य , महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles