UPSSSC VDO 2023 Khabarwala24News Lucknow : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 25-26 जून को प्रस्तावित पुनर्परीक्षा के लिए सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे से विशेष बसों का संचालन होगा। इससे अभ्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह बसें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र वाले जिलों तक पहुंचाएगी। दो लाख 10 हजार अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। 25 जून से 27 जून तक बसों का संचालन होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा व बसों की व्यवस्था के लिए13 कर्मचारियों को सिविल लाइंस व चार कर्मचारियों को जीरो रोड बस अड्डे पर तैनात किया जाएगा। संचालन व्यवस्था की निगरानी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां चार कर्मचारी चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे।
इस परीक्षा में 1427172 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगी। इसको देखते हुए परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर 8114277777 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर महिला अभ्यर्थी बस सेवाओं संबंधी जानकारी ले सकती हैं। साथ ही शिकायत दर्ज करा सकती हैं। बताया गया कि 20 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।