Monday, April 14, 2025

US Optional Practical Training अमेरिका में नया वीजा कानून, 3 लाख भारतीय छात्रों पर मंडराया बाहर निकाले जाने का खतरा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : US Optional Practical Training अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना लेकर गए लाखों भारतीय छात्रों के सामने अब एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। वहां की सरकार ने एक ऐसा बिल पेश किया है जिससे छात्रों को पढ़ाई के बाद काम करने की छूट यानी OPT (ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) खत्म हो सकती है। अगर यह नियम लागू हो गया, तो हजारों छात्रों को तुरंत अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है। इससे न सिर्फ उनका करियर अधूरा रह जाएगा, बल्कि वे लाखों रुपये के एजुकेशन लोन को चुकाने में भी परेशानी में आ सकते हैं। इस खबर ने छात्रों और उनके परिवारों में बेचैनी बढ़ा दी है।

OPT सुविधा पर आया संकट (US Optional Practical Training)

अमेरिका की कांग्रेस में एक नया बिल पेश किया गया है, जिससे भारतीय छात्रों के बीच चिंता का माहौल बन गया है। यह बिल अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी जाने वाली OPT (ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) सुविधा को खत्म करने की मांग करता है। OPT के तहत छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक से 3 साल तक अमेरिका में काम कर सकते हैं। अगर यह सुविधा बंद होती है, तो छात्रों को तुरंत अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है।

भारतीय छात्र होंंगे प्रभावित (US Optional Practical Training)

2023-24 के शैक्षणिक सत्र में अमेरिका में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत से पहुंचे, जिनकी संख्या 3.3 लाख से अधिक रही। इनमें से करीब 97,556 छात्रों ने OPT का लाभ लिया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है। मगर अब इस सुविधा पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी वादों में सख्त इमिग्रेशन नीतियां और बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन की बातें शामिल हैं। इससे मौजूदा F-1 और M-1 वीजा धारकों में घबराहट है।

वीजा विशेषज्ञों की चेतावनी (US Optional Practical Training)

इमिग्रेशन विशेषज्ञ पूर्वी चोथानी के अनुसार, यदि यह बिल पास हो गया तो OPT एकदम से बंद हो सकता है और छात्रों को काम का दूसरा ऑप्शन नहीं मिलेगा। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे H-1B वीजा की प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि अमेरिका में कानूनी रूप से रह सकें। वहीं जो छात्र भविष्य में अमेरिका में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं, उन्हें UK की तरह की व्यवस्था के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां पढ़ाई खत्म होते ही छात्रों को वापस लौटना होता है।

पढ़ाई-नौकरी दोनों पर असर (US Optional Practical Training)

इस कानून के प्रस्ताव का सबसे बड़ा असर उन छात्रों पर पड़ेगा जिन्होंने पढ़ाई के लिए बड़ा कर्ज लिया है। अब उनका करियर और वित्तीय स्थिति दोनों खतरे में आ सकते हैं। कई भारतीय छात्रों ने गर्मियों की छुट्टियों में भारत आने की योजना रद्द कर दी है क्योंकि उन्हें डर है कि दोबारा अमेरिका लौटने नहीं दिया जाएगा। खबरों के अनुसार, कॉर्नेल, कोलंबिया और येल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने अनौपचारिक रूप से छात्रों को छुट्टियों में घर न जाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles