Monday, December 23, 2024

USA vs CAN T20 World Cup 2024 : अमेरिका ने चेज किया रिकॉर्ड टारगेट, ओपनिंग मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : USA vs CAN T20 World Cup 2024 के ओपनिंग मैच में एक रिकॉर्ड कनाडा ने बनाया तो उसी मैच में अमेरिका ने दूसरा रिकॉर्ड बनाकर शानदार जीत की कहानी लिखी। इस तरह T20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाली दो टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। कनाडा जहां पहले खेलते 20 ओवर में 194 रन बनाकर, सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला एसोसिएट नेशन बना। वहीं अमेरिका ने T20 इंटरनेशनल में पहली बार रिकॉर्ड टारगेट को चेज किया। इससे पहले उसने 195 रन जितने बड़े स्कोर का T20 इंटरनेशनल मैच में पीछा नहीं किया था।

लक्ष्य से पार पाना मुश्किल लग रहा था (USA vs CAN T20 World Cup 2024)

अमेरिका को जब लक्ष्य मिला था, तब इससे पार पाना मुश्किल ही लग रहा था। दूसरी ही गेंद पर जब USA टीम का पहला विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि शायद वो दबाव में हैं लेकिन फिर टीम के उप-कप्तान आरोन जोंस और एंड्रिज गूज ने मिलकर जो किया, उसके बाद मुकाबले का सारा नजारा पलट गया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 131 रन की धुआंधार साझेदारी ने मैच को USA की झोली में डालने का काम किया।

आरोन जोंस के तूफान में उड़ा कनाडा (USA vs CAN T20 World Cup 2024)

उप-कप्तान आरोन जोंस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान आरोन जोंस का स्ट्राइक रेट 235 का रहा। 14 गेंद पहले ही छक्के के साथ मैच खत्म करने वाले आरोन जोंस ने अपनी इस इनिंग के दौरान USA के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। ये कमाल उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके के साथ किया।

14.29 की रनरेट से 131 रन की साझेदारी (USA vs CAN T20 World Cup 2024)

आरोन जोंस ने USA को जीत दिलाने में खुद तो रिकॉर्ड बनाए ही साथी खिलाड़ी एंड्रिज गूज के साथ मिलकर जो कमाल किया, वो भी बेमिसाल रहा। दोनों ने 14.29 की रनरेट से तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। T20 वर्ल्ड कप में आज तक किसी भी सेंचुरी पार्टनरशिप में इतना ज्यादा रनरेट नहीं रहा है। एंड्रिज गूज ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए।

कनाडा के हारने की वजह सिर्फ यही है (USA vs CAN T20 World Cup 2024)

194 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी कनाडा के हार की बड़ी वजह अमेरिका की बल्लेबाजी तो रही ही। उससे हुई फील्डिंग में चूक भी रही। कनाडा के फील्डर ने कैच पकड़ने के कई आसान मौके गंवाए, जिससे मैच अमेरिका की झोली में समाता चला गया और उसने ओपनिंग मैच जीतकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का धमाकेदार आगाज कर डाला है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles