Wednesday, December 11, 2024

Use Clove in Night रात में बिना फूल वाली लौंग मुंह में रखकर सोना फायदेमंद, जान लें सेवन करने का तरीका फिर मिलेंगे ज्यादा फायदे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Use Clove in Night बचपन में आपने भी दादी नानी से सुना होगा कि दांत में दर्द है तो लौंग को दांत में दबाकर सो जाना चाहिए। इससे दांत का दर्द सही हो जाएगा। आयुर्वेद में इसके ढेरों फायदे बताए गए हैं। सेहत और भोजन के साथ-साथ लौंग (clove uses) पूजा पाठ में भी यूज होती आई है और इसका काफी धार्मिक महत्व है।

आयुर्वेद में कहा गया है कि लौंग ऐसी औषधि है जो छोटी होने के बावजूद शरीर को बहुत बड़े बड़े फायदे पहुंचाती है। इसके सेवन से कई सारी बीमारियों में भी राहत मिलती है। खांसी जुकाम हो या दांत में दर्द लौंग वाकई कमाल कर देती है। इसके साथ साथ सर्दियों में जोड़ों के दर्द में भी लौंग की गर्म तासीर काफी फायदेमंद साबित होती है।

बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद (Use Clove in Night)

लौंग (clove) ऐसा मसाला है जो किचन में काफी काम आता है। लौंग अपने एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करती है। कई लोगों को इस बात का संशय रहता है कि किस तरह की लौंग (clove use in night) को दांत के बीच दबाकर सोना चाहिए। फूल वाली या बिना फूल वाली। यहां लौंग के फायदों के साथ साथ जानते हैं कि किस तरह की लौंग को मुंह में डालकर सोना सही है।

सेहत के लिए फायदेमंद है लौंग का सेवन (Use Clove in Night)

आयुर्वेद कहता है कि इसके अंदर ढेर सारे एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो शरीर को रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। शरीर में होने वाले इन्फेक्शन, सूजन के दौरान लौंग का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। आपको बता दें कि लौंग को कई तरह से यूज किया जा सकता है। इसकी चाय बनाकर पी जा सकती है। इसके साथ साथ इसे सब्जियों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

लौंग को मुंह में दबा कर सोने के फायदे (Use Clove in Night)

कहा जाता है कि अगर आपके दांत में दर्द है या फिर गैस की परेशानी से जूझ रहे हैं तो रात के वक्त लौंग को मुंह में दबाकर सो जाना चाहिए। इससे गैस्ट्रो इंस्टेटाइनल की समस्या दूर होती है। इससे शरीर में सूजन और दर्द की समस्या भी दूर हो जाती है। अगर दांत में दर्द है या फिर आंतों में भोजन फंस गया है तो लौंग को मुंह में दबाकर सोना फायदेमंद साबित होता है। लौंग का चूर्ण बनाकर भी खाया जा सकता है। बाजार में लौंग का तेल भी मिलता है जो काफी अच्छा है।

बिना फूल वाली लौंग मुंह में दबाकर सोना (Use Clove in Night)

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप रात को लौंग को मुंह में दबाकर सो रहे हैं तो कोशिश करें कि लौंग बिना फूल वाली हो। दरअसल फूल वाली लौंग को मुंह में रखकर सोने से गैस्ट्रो इंस्टेटाइनल की परेशानी बढ़ सकती है। फूल वाली लौंग की तासीर ज्यादा होती है। अगर सेंसेटिव बॉडी वाले लोग इसे मुंह में दबाकर सोते हैं तो एलर्जी की समस्या हो सकती है। अगर महिला गर्भवती है तो फूल वाली लौंग को मुंह में दबाकर नहीं सोना चाहिए। इससे ब्लीडिंग से सामना हो सकता है।

आंखों में जलन की समस्या हो सकती है (Use Clove in Night)

जो लोग शुगर यानी डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं, उन्हें भी फूल वाली लौंग को मुंह में दबाकर नहीं सोना चाहिए। इसके साथ-साथ किडनी की बीमारी से परेशान लोगों को भी फूल वाली लौंग का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप रात में फूल वाली लौंग को मुंह में दबाकर सोते हैं तो इससे आंखों में जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में साबित हो जाता है कि अगर आप रात के वक्त लौंग को मुंह में दबाकर सोना चाह रहे हैं तो बिना फूल वाली लौंग बिलकुल उपयुक्त है।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles