Khabarwala 24 News New Delhi: Uttar Pradesh Crime News यूपी के आगरा में एक BBA छात्र ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। छात्र शेयर बाजार में पैसा लगाता था, उसका सारा पैसा डूब गया। फिर कर्जा लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने लगा। लेकिन जब कर्जदार पैसे मांगने लगे तो उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। जो उसे भारी पड़ गई।
Uttar Pradesh Crime News मथुरा का रहने वाला निखिल यादव आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में क्चक्च्र का छात्र है। छात्र निखिल पढ़ाई करने के साथ ही शेयर मार्केट में पैसा लगाता था। जब उसका शेयर मार्केट में पैसा डूब गया तो उसने कर्ज लेकर पैसा लगा दिया। फिर कर्जदार पैसा मांगने लगे।
खुल गया पूरा ड्रामा pic.twitter.com/VDiCLdwKST
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) August 22, 2024
बेहतर शातिर तरीका अपनाया (Uttar Pradesh Crime News)
Uttar Pradesh Crime News जिसको चुकाने के लिए उसने बेहद शातिर तरीका अपनाया। खुद के अपहरण की साजिश रची। इसके लिए निखिल यादव ने नोएडा में एक महीने के लिए किराये पर कमरा लिया। वहां उसने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किए, फिर ये वीडियो अपने परिजनों को भेज दिए। जिसमें कहा गया कि उसका अपहरण हो गया है। उसे छुड़वाना है तो पांच लाख की फिरौती देनी होगी।
Uttar Pradesh Crime News घबराए परिजनों ने थाना सिकंदरा पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा एक जमीन के मामले में गया था, लेकिन वहां उसका अपहरण हो गया है।
आरोपी को मॉल से खोज निकाला (Uttar Pradesh Crime News)
Uttar Pradesh Crime News मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी ने टीम बनाकर छात्र की बरामदगी के लिए पड़ताल शुरू कर दी। छात्र के मोबाइल की लोकेशन नोएडा की निकली। जिसके बाद एक पुलिस की टीम नोएडा के लिए रवाना हुई। वहां नोएडा के एक लॉज से पुलिस ने सकुशल छात्र को खोज निकाला। लेकिन पुलिस पूछताछ में छात्र ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए।
Uttar Pradesh Crime News पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पढ़ाई करने के साथ ही शेयर मार्केट में पैसा लगाता था। शेयर मार्केट में उसका पैसा डूब गया। उसको कर्जा चुकाने के लिए पैसे की जरूरत थी तो उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची। परिजनों को भेजे गए वीडियो भी छात्र ने खुद बनाए थे। अब पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।