Thursday, December 12, 2024

Vaishno Devi IRCTC Package माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज लाया IRCTC, पूरी फैमिली जा सकती है ट्रेन में, महज 8160 रुपए में करें माता के दर्शन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vaishno Devi IRCTC Package अगर आप भी इस गर्मी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है। आईआरसीटीसी के इस प्लान से आपको ट्रेन टिकट के लिए वेटिंग लिस्ट की समस्या नहीं होगी और न ही होटल या यात्रा पर्ची की जरूरत पड़ेगी।

दरअसल, आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी टूर पैकेज के लिए एक नई ट्रेन लॉन्च की है। आईआरसीटीसी के इस प्लान से आप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी का फैमिली टू कर सकते हैं। केवल आईआरसीटीसी टूर पैकेज से 8,160 रु. जिसमें पूरी मां वैष्णो देवी घूम सकते हैं।

आईआरसीटीसी 6795 रुपये खर्च कर रहा (Vaishno Devi IRCTC Package)

आईआरसीटीसी टूर पैकेज ट्रेन नंबर 12425 राजधानी एक्सप्रेस के एसी क्लास (3AC) टिकट उपलब्ध होंगे। बता दें कि आपका टूर प्लान शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली से शुरू होता है। इस पैकेज में आपको 3 दिन/4 रात का पैकेज मिलेगा। जिसमें आपको पहले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे ट्रेन मिलेगी, जिसके बाद रात भर का सफर तय करके आप दूसरे दिन कटरा पहुंचेंगे। वैष्णो देवी की इस यात्रा पर आईआरसीटीसी 6795 रुपये खर्च कर रहा है।

होटल, नाश्ता और रात का भी खाना मिलेगा (Vaishno Devi IRCTC Package)

आपको बता दें कि कटरा पहुंचने के बाद आपको यहां आईआरसीटीसी का गेस्ट हाउस मिलेगा। यहां तरोताजा होने के बाद आप कटरा से भवन की चढ़ाई शुरू करेंगे। जिसके बाद आप वहां से माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और उसी दिन नीचे आ जाएंगे। तीसरे दिन, आप शाम 6 बजे कटरा से अपनी वापसी ट्रेन लेंगे, जो आपको वापस दिल्ली ले जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको आईआरसीटीसी की ओर से राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट, 2 दिनों के लिए होटल, नाश्ता और रात का खाना मिलेगा।

शेयरिंग बेसिस पर वाहन की सुविधा होगी (Vaishno Devi IRCTC Package)

इतना ही नहीं, आपको लाने और ले जाने के लिए शेयरिंग बेसिस पर वाहन की सुविधा भी दी जाती है। आपको बता दें कि एक कमरे में रहने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 13,300 रुपये चुकाने होंगे। जबकि डबल शेयरिंग रूम के लिए आपको 9,670 रुपये चुकाने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए सिर्फ 8,160 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिस्तर के लिए 7,250 रुपये और बिना बिस्तर वाले बच्चे के लिए 5,800 रुपये खर्च करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles