Khabarwala24News Hapur Crime news: कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित को बचाने आए मोहल्ले के ही मां-बेटे को आरोपियों ने घर में घुसकर पीटा और तोड़फोड़ भी की। इस दौरान पीड़ित, महिला और उसका पुत्र घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला चमरी निवासी ने बताया कि 15 अप्रैल को वह घर से आफिस जाने के लिए निकला था। घर के पास ही मोहल्ला चमरी के रामेश्वर, मुकुल, सुमित, लज्जापुरी के प्रशांत उर्फ बाला, गणेशपुरा का रोम्पी, सुभाष नगर के आकाश व 25 अज्ञात लोग नारेबाजी कर रहे थे। बिना किसी कारण के आरोपियों ने पीड़ित से अभद्रता कर दी। विरोध पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की चींख सुनकर मोहल्ले का शानू और उसकी माता उमा दोनों मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराने का प्रयास किया।
इससे गुस्साए आरोपियों ने दोनों के साथ भी मारपीट कर दी। जान बनाचे के लिए शानू और उमा अपने घर में पहुंच गए। आरोपी भी जबरन उनके घर में घुस गए और दोबार मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ भी की। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने पीड़ित समेत शानू और उमा को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।