Vande Bharat Khabarwala 24 News Lucknow: वंदे भारत के अत्याधुनिक सिस्टम लापरवाह लोगों को सबक दे रहे हैं। कुछ ही दिन पहले बस्ती में वंदे भारत में सेल्फी की इच्छा एक युवक को एेसी भारी पड़ी कि वह सोचने पर मजबूर हो गया। सेल्फी लेने कोच में दाखिल हुआ युवक अभी उतर पाता इससे पहले ही ट्रेन की चलने का समय हो गया और ऑटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए। मजबूरन युवक को अगले स्टेशन यानी अयोध्या तक यात्रा करनी पड़ी साथ ही जुर्माना भी झेलना पड़ा।
आपको बता दें कि 12 जुलाई को बस्ती पहुंची वंदे भारत Vande Bharat में एक युवक सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया। टीटीई के मना करने के बाद भी वह ई-क्लास कोच में दाखिल हो गया और सेल्फी लेने लगा। जैसे ही उसने सेल्फी लेने के लिए क्लिक किया तो ट्रेन का समय हो गया और दरवाजे लॉक हो गए। ट्रेन मिनट भर में 110 की रफ्तार से दौड़ गई। करीब दो घंटे बाद ट्रेन जब अगले स्टॉपेज यानी अयोध्या स्टेशन पर पहुंची तो तब युवक उतर सका।
बस्ती तक करनी पड़ी गई यात्रा
बताया गया कि 11 जुलाई को एक यात्री के भाई को न चाहते हुए भी गोरखपुर से बस्ती तक सफर करना पड़ा, साथ ही करीब 400 रुपये का टिकट लेना पड़ा। बिलंदपुर के रहने वाले सत्यम भाई राकेश मोहन को वंदे भारत में छोड़ने गए थे। सत्यम को वंदे भारत Vande Bharat को भीतर से देखने की उत्सुकता हुई। वह कोच में दाखिल हुए और देख ही रहे थे कि ट्रेन का समय हो गया। दरवाजे बंद होने के साथ ही ट्रेन चल पड़ी। सत्यम को बस्ती तक की यात्रा करनी पड़ी।