Vande Bharat Express Khabarwala24News New Delhi : रेलवे ने दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आज से देहरादून से शुरू हो रहा है। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह ११ बजे ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देहरादून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। रेलवे ने किराया भी तय कर दिया है।
775 होगा किराया
एसी चेयरकार में यात्री 775 रुपये में सफर कर पाएंगे। सुबह 11.30 बजे दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होगी और रात 10.20 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन देहरादून से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और मेरठ होकर आनंद विहार पहुंचेगी।
काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच जल्द दौड़ सकती है वंदे मातरम
काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलाने पर मंथन देहरादून-आनंद विहार ट्रेन चलाने के ऐलान के साथ ही मुरादाबाद के यात्रियों को भी वंदे भारत की जल्द सौगात मिल सकती है। माना जा रहा है कि काठगोदाम से नई दिल्ली(आनंद विहार) के बीच ट्रेन को दौड़ाया जा सकता है। नई वंदे भारत ट्रेन काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी के रूट पर चलेगी। अभी इसके समय को लेकर मंथन चल रहा है। मुरादाबाद-रामपुर के बीच रेल प्रशासन ने गति में बाधाओं को दूर किया है। हाल ही में कटघर-दलपतपुर और दलपतपुर-मूढ़ापांड के बीच बरसाती नदियों पर बने सौ साल पुराने पुलों का हटाया है।
जल्द मिल सकती है सौगात
रेल विभाग का मानना है कि देहरादून-आनंद विहार के बाद मंडल को जल्द ही एक और वंदे भारत की सौगात मिल सकती है। सभी सेक्शन इलेक्ट्रीफाइड सेमी हाईस्पीड वंदे भारत के संचालन को काठगोदाम और अन्य सेक्शन में चलाना कठिन नहीं होगा। इज्जतनगर मंडल के टनकपुर-भोजीपुरा, भोजीपुरा-लालकुंआ, लालकुंआ-काठगोदाम, लालकुंआ-काशीपुर पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड है, जबकि काशीपुर-रामनगर-मुरादाबाद सेक्शन में भी विद्युतीकरण पूरा होने को है।
वंदे मातरम की क्या है खासियत
ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन है, जिसके चलते इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती
ट्रेन में आठ कोच हैं, कोच के अंदर माडर्न तकनीक से युक्त चेयर लगी हैं
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोच के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं
इंटरनेट की सुविधा के लिए कोच के अंदर वाई-फाई लगाया गया है
रफ्तार भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है
यात्रियों की सुविधाओं के लिए 32 इंच की बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है