Vande Bharat Khabarwala24 News New Delhi: वंदे भारत ट्रेन की पहचान सिर्फ रफ्तार के लिए नहीं बल्कि कई ऐसे सुरक्षा उपकरण भी हैं जो इसे बेहद खास बना रहे हैं। सामान्य ट्रेनों की तरह इस ट्रेन में कोई भी यात्री चेन पुलिंग कर ट्रेन को नहीं रोक सकता। इमरजेंसी में ट्रेन रुकवाने के लिए अलार्म की व्यवस्था है। कोई यात्री अलार्म बजाता है तो उसका वीडियो सीधे लोको पायलट के पास जाएगा। लोको पायलट अलार्म बजाने की वजह पूछेगा, कारण उचित हुआ तो जरूरत के मुताबिक यात्री को मदद मिलेगी, अगर बेवजह अलार्म बजाया है तो फिर होगी कार्रवाई ।
ये बरतें सावधानी
वंदे भारत ट्रेन को बेहद ही खास बनाया गया है। कोच में की गई कोई भी गतिविधि पकड़ में आ जाएगी। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बिना किसी जरूरत के किसी भी उपकरण को ऑपरेट न करें। बोगियों में लगे अलार्म सिस्टम दबाते ही यात्री का चेहरा इंजन में लगे स्क्रीन पर आ जाएगा। अलार्म बजते ही आडियो भी ऑन हो जाएगा।
अभी तक नहीं बजाया अलार्म
आपको बता दें कि हालांकि 9 जुलाई से चल रही वंदे भारत में अभी तक किसी भी यात्री द्वारा अलार्म बजाए जाने की सूचना नहीं मिली है। वंदे भारत तीन दिन की यात्रा में एक भी दिन एक मिनट के लिए भी लेट नहीं हुई है। 9 जुलाई को 20 मिनट पहले ही लखनऊ पहुंच गई थी। दूसरे दिन 12 मिनट जबकि तीनरे दिन 9 मिनट पहले लखनऊ पहुंची।
आपात स्थिति में लोको पायलट से कर सकते हैं बात
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं हैं। इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट दबाकर यात्री आपात स्थिति में लोको पायलट से बात कर सकते हैं। इमरजेंसी टॉक बटन दबाने पर सम्बंधित यात्री की फोटो भी लोको पायलट को दिखेगी।