Khabarwala 24 News Lucknow: Vande Bharat Train नव वर्ष 2024 में यूपी की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे सूत्रों की बात मानें तो दोनों प्रदेशों की राजधानी के बीच ट्रेन को चलाने के लिए प्लान बनाया जा है। आपको बता दें कि देहरादून से लखनऊ के बीच लंबी दूरी की ट्रेन चलती है।
यात्रियों को मिलेगी राहत (Vande Bharat Train)
त्योहारी सीजन में भीड़ की वजह से वेटिंग काफी बढ़ जाती है। ट्रेनों में सीटें नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से रेल यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा। समय की बचत के साथ ही रेल यात्री ही आराम से सफर भी कर सकेंगे। दिल्ली के बाद अब देहरादून दून से लखनऊ के लिए वंदेभारत चलाने की तैयारी चल रही है। रेलवे इसकी घोषणा कर चुका है, हालांकि अभी तिथि तय नहीं हो पाई, लेकिन इसकी प्रस्तावित समयसारिणी भी जारी हो चुकी है।
लखनऊ के लिए मिल सकती है वंदे भारत की सौगात (Vande Bharat Train)
नए साल में इस ट्रेन के चलने की पूरी उम्मीद है, जिससे रेल यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन को हर्रावाला स्टेशन से चलाया जाना है। देहरादून में रेल सुविधाओं के विस्तार के क्रम में इस साल बड़ी सौगात मिली। दून से दिल्ली के लिए हाईस्पीड-हाईटेक वंदेभारत ट्रेन चली। नए साल में लखनऊ के लिए भी वंदेभारत की सौगात मिलने की तैयारी है।
दिल्ली के लिए वंदेभारत ट्रेन 29 मई से चली। दून से यह पहली हाईस्पीड ट्रेन है, जो चार घंटे 45 मिनट में दिल्ली का सफर पूरा करती है। यह ट्रेन रेल यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन गई है, जो हर रोज पैक चल रही है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री ड्राइवर केबिन की झलक देख सकते हैं।
इसके साथ ही अंदर एक से दूसरे कोच में जाने की सुविधा है। ट्रेन में बाहरी शोर सुनाई ही नहीं देता है। इस ट्रेन में छह कोच एसी चेयरकार और दो कोच एग्जीक्यूटिव हैं। आधुनिक बनेगा हर्रावाला स्टेशन नए साल में हर्रावाला स्टेशन भी अलग रूप में दिखेगा। इसके कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। रेलवे ने 32 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यहां यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ मरम्मत होनी है। उधर, रेलवे दून को नई ट्रेनों की सौगात दे रहा है, पर लंबी दूरी की दो ट्रेनों को यहां से ऋषिकेश-हरिद्वार शिफ्ट किया जाएगा।