Thursday, December 26, 2024

Vanvaas movie Review Updates आपको अपने परिवार के करीब ले जाएगी नाना पाटेकर की फिल्म वनवास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vanvaas movie Review Updates साल 2023 में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था और अब साल 2024 के लास्ट में वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर राज करने के लिए आ गए हैं। उनके निर्देशन में बनी मूवी ‘वनवास’ में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, परितोष त्रिपाठी, अश्विनी कलसेकर और केतन सिंह भी दर्शकों को फिल्म में दिखाई देंगे। जिनका अभिनय लोगों का दिल जीत लेगा। भले इसमें थोड़ा मेलोड्रामा है लेकिन ये एक बहुत जरूरी काम करती है। आपको अपने परिवार के करीब ले जाती है। आपको परिवार की अहमियत बताती है।

अब नहीं बनती फिल्में (Vanvaas movie Review Updates)

इस तरह की फिल्में अब नहीं बनती। कंटेंट जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गया है। ऐसी फिल्मों को हम भूल गए हैं लेकिन ये भी सही है कि मोबाइल और सोशल मीडिया के दौर में हम अपनी फैमिली से भी दूर हुए हैं। एक सीन में जब परितोष त्रिपाठी अपने पिता बने नाना पाटेकर की तस्वीर पर माला चढ़ाते हैं और कहते हैं कि बाबूजी अब नहीं रहे तो आपका दिल रोता है क्योंकि बाबूजी तो जिंदा हैं। रिश्ते मर चुके हैं और ये फिल्म आज के दौर के उन्हीं मरे हुए रिश्तों को जिंदा करती है।

फिल्म की ये है कहानी (Vanvaas movie Review Updates)

नाना पाटेकर के 3 बेटे हैं, जो अपने पुश्तैनी घर को बेचना चाहते हैं लेकिन नाना ऐसा नहीं चाहते क्योंकि यहां उनकी पत्नी की यादें बसती हैं। उनके बेटे उन्हें बनारस छोड़ आते हैं और वापस आकर सबसे कहते हैं कि वो नहीं रहे। नाना को भूलने की बीमारी है इसलिए उन्हें अपना नाम, घर का पता कुछ याद नहीं। उन्हें यहां वीरू यानी उत्कर्ष मिलते हैं फिर क्या होता है। ये आपको थिएटर जाकर देखना होगा।

रिश्तों की अहमियत (Vanvaas movie Review Updates)

ये फिल्म आपको रिश्तों की अहमियत बताती है। थोड़ी लंबी है। थोड़ा ड्रामा ज्यादा दिखाया गया है लेकिन फिर भी ये आपको काफी कुछ महसूस कर जाती है। नाना पाटेकर स्क्रीन पर जादू कर देते हैं और आप उस जादू में खोकर इस फिल्म की कमियों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा लगता ये 20 साल पहले आती लेकिन शायद आज के दौर में ऐसी फिल्म की जरूरत भी है। थोड़ी छोटी होती तो और असरदार होती लेकिन असर ये तब भी छोड़ती है और ये असर होना भी चाहिए।

कमाल हैं एक्टिंग (Vanvaas movie Review Updates)

नाना पाटेकर कमाल हैं, वो दीपक त्यागी के इस किरदार को जी गए हैं। उनकी आंखें, उनकी आवाज आपको बहुत कुछ महसूस कर जाती है। वो इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह हैं। इस फिल्म की तमाम खामियों को वो अपनी अदाकारियों से ढक लेते हैं। उत्कर्ष का काम अच्छा है। कई जगह वो थोड़े लाउड होते हैं लेकिन शायद किरदार ऐसा ही लिखा गया। उनमें अच्छा करने की काफी संभावनाएं हैं।

किरदार की तारीफ (Vanvaas movie Review Updates)

राजपाल यादव ऐसे किरदार काफी कर चुके हैं। उनके करने के लिए कुछ नया नहीं था। परितोष त्रिपाठी वो अकेले बेटे बने हैं जिन्हें पिता के घर से निकाले जाने का दुख है और इस किरदार को उन्होंने कमाल तरीके से निभाया है। नाना के बाद उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया। सिमरत कौर कुछ खास नहीं कर पाई। राजेश शर्मा अच्छे लगे हैं।

डायरेक्शन से इंप्रेस (Vanvaas movie Review Updates)

इस फिल्म को अनिल शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। उन्होंने एक अच्छी कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कोशिश की है। अगर वो इसे थोड़ा सा मॉडर्न टच देते, थोड़ा मेलो ड्रामा कम रखते और फिल्म को थोड़ा छोटा करते तो ये और अच्छी लगती लेकिन तब भी वो जो कहना चाहते थे, कह गए। कुल मिलाकर अपनी फैमिली के लिए ये फिल्म देख सकते हैं। ये आपको अपने परिवार के करीब लाएगी। रेटिंग – 3 stars

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles