Varanasi News Khabarwala24 News Varanasi :सावन का महीना भगवान शिव को काफी प्रिय है। इस पवित्र माह में लाखों श्रद्धालु ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख वाराणसी वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कुछ भक्तों की यह इच्छा अधूरी रह जाती है. बाबा के दरबार में नहीं आ पाने वाले भक्त भी अब घर बैठे आशीर्वाद स्वरूप उनका प्रसाद पा सकते हैं। डाक विभाग के डाकिये अब सेवादार बन कर बाबा का प्रसाद श्रद्धालुओं के घर पहुचाएंगे।
क्या करना होगा
इसके लिए आपको महज 251 रुपये खर्च करने होंगे। 251 रुपये में देश के किसी भी कोने में आप काशी विश्वनाथ का प्रसाद पा सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और डाक विभाग के बीच हुए एमओयू (MOU) के तहत कोई भी भक्त डाक विभाग के जरिये बाबा विश्वनाथ का प्रसाद ले सकते हैं यह प्रसाद टैंपर प्रूफ लिफाफा के अंदर डब्बे में होगा, बारिश के मौसम में भी इसको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
क्या क्या रहेगा प्रसाद में सामान
काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में काशी विश्वनाथ की तस्वीर के साथ 108 रुद्राक्ष की माला, शिव चालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, बेलपत्र, बाबा विश्वनाथ का सिक्का, रक्षा सूत्र, भभूति, भस्म, सूखे मेवे का प्रसाद और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर होगी।
कैसे मिल सकेगा प्रसाद
घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद पाने के लिए आपको देश के किसी भी राज्य के किसी भी जिले के नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। वहां जाकर आपको प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल 221001 के नाम से 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर भेजना होगा। इस मनीऑर्डर के बाद डाक विभाग के द्वारा तत्काल स्पीड पोस्ट के जरिए भक्तों के घर प्रसाद भेजा जाएगा।