Khabarwala 24 News New Delhi : Varun Chakravarthy भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनका दो बार फाइव विकेट हॉल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार में आया है। इससे पहले भी वे ऐसी गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में भी टीम को हार मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में पांच विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट निकाले।
शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया (Varun Chakravarthy)
हालांकि, ये फाइफर टीम इंडिया के काम नहीं आया, क्योंकि इस बार उन्होंने 24 रन देकर 5 सफलताएं टी20 इंटरनेशनल मैच में हासिल कीं और इस बार भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
17 रन देकर 5 विकेट निकाले थे (Varun Chakravarthy)
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकबेरहा में 17 रन देकर 5 विकेट निकाले थे, लेकिन उस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिली थी। अब राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पहले 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट निकाले थे।
10 मैचों में 27 विकेट किये हासिल (Varun Chakravarthy)
इसके बाद से वे करीब तीन साल तक टीम से दूर रहे थे, लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है, वे दमदार लय में नजर आए हैं। पहले 6 मैचों में 2 विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती अगले 10 मैचों में 27 विकेट निकाल चुके हैं। दो बार वे फाइव विकेट प्राप्त कर चुके हैं, जबकि तीन बार उन्होंने पारी में 3-3 विकेट निकाले हैं। एक पारी में उनको कोई विकेट नहीं मिला, जबकि 4 पारियों में उनको 2-2 विकेट मिले हैं।