Thursday, December 26, 2024

Vastu Tips भूल से भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटी, अन्न और धन की होती है कमी !

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Vastu Tips हिन्दू धर्म में खाने-पीने से लेकर सोने-उठने तक के नियमों का पालन करने पर व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा शुभता और सफलता प्राप्त होती है। हिंदू धर्म में किचन को बहुत ही पवित्र स्थान माना गया है, जहां पर बनाई जाने वाली रोटी न सिर्फ व्यक्ति को जीवन जीने की ताकत, बल्कि सुख-सौभाग्य भी प्रदान करती है। हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई रसोई में बनाए जाने वाली रोटी से जुड़े इन नियमों की अनदेखी करता है तो उसे जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं (Vastu Tips)

हिंदू मान्यता के अनुसार, जिस प्रकार एकादशी व्रत वाले दिन चावल खाने की मनाही है, कुछ उसी प्रकार दिवाली, शरद पूर्णिमा, शीतलाष्टमी, नागपंचमी और किसी की मृत्यु हो जाने पर घर में रोटी नहीं बनाई जाती है। इस नियम की अनदेखी करने वाले लोगों से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और उन्हें जीवन में धन और अन्न की कमी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं।

सूर्य से होता है रोटी का संबंध (Vastu Tips)

आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत होती है कि रोटी बनाने से पहले वे अपने घर के सदस्यों से पूछते हैं कि वे कितनी रोटी खाएंगे या फिर खिलाते या खाते समय रोटी को गिनते हैं। हिंदू मान्यता में इसे शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है रोटी का संबंध सूर्य से होता है और जब आप गिनकर रोटी बनाते हैं तो उससे सूर्य देवता का अपमान होता है और ऐसा करने पर आपको जीवन में सूर्य ग्रह से जुड़े परेशानियों को झेलनी पड़ती हैं। इसलिए कभी भी गिनकर रोटी नहीं बनानी चाहिए।

किस दिशा की ओर होना चाहिए मुंह (Vastu Tips)

वास्तु के अनुसार किचन में रोटी बनाते समय धार्मिक नियमों के साथ कुछ वास्तु नियमों का भी ख्याल रखना चाहिए। जैसे वास्तु के अनुसार जिस चूल्हे पर आप रोटी बनाती हैं, वह आपके किचन में हमेशा आग्नेय कोण यानि दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। साथ ही रोटी बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

सालों से चली आ रहा है ये परंपरा (Vastu Tips)

हिंदू धर्म के अनुसार, किचन में बनाई गई पहली रोटी को हमेशा गाय को देने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। यदि आपके आस-पास गाय न मिल पाए तो पहली रोटी किसी कुत्ते को भी खिलाई जा सकती है। मान्यता है कि रोटी से जुड़े इस उपाय को करने पर उस घर में रहने वालों की सारी विपदा गाय या कुत्ता रोटी को खाकर दूर कर देता है। रोटी के इस उपाय को करने से उस घर में रहने वालों पर सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पहली रोटी किसे खिलाएं ? (Vastu Tips)

हिंदू धर्म में किचन में बनी पहली रोटी को गाय को खिलाने का जहां बहुत ज्यादा पुण्यफल माना गया है, वहीं बासी, जूठी या खराब हो चुकी रोटी गाय को खिलाने को बड़ा पाप माना गया है। चूंकि गाय में 33 करोड़ देवताओं का वास माना गया है, ऐसे में इस महापाप से बचने के लिए भूलकर भी गाय को ऐसी रोटी न खिलाएं।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles