Monday, December 23, 2024

vayu lite tyre inflator गाड़ी में हवा भरने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, Portronics ने पेश किया गैजेट, इस सस्ते डिवाइस से सारा काम होगा आसान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : vayu lite tyre inflator कई बार आपने अपने पापा या भाई को गाड़ी, स्कूटर और बाइक के टायर में हवा भरवाने के लिए जाते हुए देखा होगा और इसके लिए उन्हें घंटों का समय लगा होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और अब किसी को भी कार, स्कूटर और बाइक के टायर में हवा भरवाने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा, क्योंकि Portronics ने एक ऐसा गैजेट पेश किया है, जो घर में ही वाहनों के टायर में हवा भर देगा। बता दें ये गैजेट कीमत में काफी सस्ता है इसलिए इसे सभी लोग आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं। पोर्टोनिक्स वायु लाइट को मात्र 1,549 रुपये की डिस्काउन्टेड कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics डॉटकॉम से खरीदा जा सकता है।

ये गैजेट भरेगा टायरों में हवा (vayu lite tyre inflator)

पोर्टोनिक्स ने मल्टी-परपज़ टायर इन्फ्लेटर वायु लाईट का लॉन्च किया है। कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल वायु लाईट वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति की ट्रैवल किट में ज़रूर होना चाहिए। आप लम्बी रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, एडवेंचर कैंपिंग के लिए जा रहे हैं। वायु लाईट को आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। यह इमरजेन्सी में हमेशा काम आने वाला है और आप जब चाहें, जहां चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको बाहर से सहायता लेने की कोई ज़रूरत नहीं होगी।

स्टार्ट या स्टॉप भी कर सकते (vayu lite tyre inflator)

वायु लाईट डिजिटल एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसके 12 वोल्ट डीसी सिगरेट लाईटर पोर्ट के ज़रिए इसे पावर्ड किया जा सकता है। पावर सोर्स में प्लग-इन करते ही, डिस्प्ले के नज़दीक दिए गए बटन्स की मदद से 150psi तक प्रेशर सेट करना होता है। इसके बाद फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है। वायुलाईट प्री-कन्फीगर्ड प्रेशर तक टायर को भरने के बाद ऑटोमेटिकली स्विच ऑफ हो जाता है। बटन की मदद से एयर फिलिंग को स्टार्ट या स्टॉप भी किया जा सकता है।

बेहद उपयोगी टायर इन्फ्लेटर (vayu lite tyre inflator)

पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर बेहद उपयोगी है, इसमें तीन नॉज़ल्स हैं, जिनकी मदद से मोटरसाइकिल, कार और फुटबॉल को रीफिल किया जा सकता है। वायु लाईट में बिल्ट-इन ब्राईट एलईडी लाईट भी है, जिससे आप कम रोशनी में भी टायर रीफिल कर सकते हैं और यह लाईट आस-पास से गुज़रने वाले वाहनों के लिए कॉशन लाईट की तरह काम करती है। पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर Amazon, Flipkart और अन्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles