Khabarwala 24 News New Delhi : Vehicles Expensive New Year 1 जनवरी 2025 से JSW MG Motor ने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडलों पर लागू होगी।
कंपनी ने कहा कि इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट इफेक्ट और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी है। आपको बता दें कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हुंडई इंडिया, मारुति सुजुकी पहले ही कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। एक बयान में कहा कि जनवरी 2025 से JSW MG Motor India के सभी वाहन 3 फीसदी महंगे हो जाएंगे।
कितना महंगा होगा (Vehicles Expensive New Year)
कंपनी ने कहा, नए साल में JSW MG Motor की सवारी महंगी हो जाएगी। चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, गुणवत्ता, इनोवेशन और स्थिरता के प्रति हमारा समर्पण हमारी प्राथमिकता है और यह हमें अपनी पेशकशों में लगातार सुधार करने के लिए प्रेरित करता है उन्होंने कहा कि हालांकि कंपनी ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन मामूली कीमत वृद्धि उसे मुद्रास्फीति से जुड़ी चुनौतियों से बचाती है।
हुंडई ने कीमतें बढ़ाईं (Vehicles Expensive New Year)
हुंडई ने भी कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि हर मॉडल पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। इसके अलावा ये कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू भी होंगी।
मारुति कार 4% महंगी (Vehicles Expensive New Year)
मारुति सुजुकी ने अपने सभी मॉडल पर कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 4 फीसदी तक है और हर मॉडल पर इसका अलग-अलग असर होगा। कंपनी ने जानकारी दी कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल कॉस्ट के चलते उसने सभी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि मारुति के सभी मॉडल की कीमतें जनवरी 2025 से बढ़ जाएंगी।