Thursday, February 6, 2025

Vespa 946 Dragon Edition गदर मचाने आया Creta और Thar से भी महंगा स्कूटर, कीमत जानकर आ जाएगा ‘चक्कर’

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vespa 946 Dragon Edition वेस्पा ने गाड़ी की कीमत में भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि कोई ऐसा स्कूटर भी लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी।

वेस्पा कंपनी के इस नए स्कूटर का नाम Vespa 946 Dragon Edition है। इस स्कूटर की कीमत Hyundai Creta और Mahindra Thar से भी ज्यादा है। ये एक लिमिटेड-एडिशन स्कूटर है जो हॉन्गकॉन्ग के लूनर न्यू इयर सेलिब्रेशन डे से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की सिर्फ 1888 यूनिट्स ही दुनियाभर में बेची जाएंगी। हालांकि कंपनी ने साफ नहीं किया है इसमें से भारतीय बाजार में कितनी यूनिट्स की बिक्री की जाएगी।

Vespa 946 Dragon Edition : इंजन

Vespa 946 Dragon एडिशन में आप लोगों को 12 इंच के पहिये, फ्रंट और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक मिलेगी। इस स्कूटर में 150 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12.7bhp की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Vespa 946 Dragon Edition : डिजाइन

इस वेस्पा स्कूटर का ये लिमिटेड-एडिशन मॉडल गोल्ड रंग में नजर आ रहा है और इस स्कूटर पर आप लोगों को ग्रीन रंग में ड्रैगन बना नजर आएगा। इस स्कूटर को स्टील प्लेट मोनोकोक फ्रेम से तैयार किया गया है।

Vespa 946 Dragon Edition : कीमत

कंपनी ने इस वेस्पा स्कूटर की कीमत 14 लाख 28 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को लिमिटेड-एडिशन Vespa Dragon Varsity जैकेट भी दी जाएगी। इस स्कूटर की बुकिंग देशभर में Piaggio Motoplex शोरूम पर ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है।

Hyundai Creta और Mahindra Thar

हुंडई की इस पॉपुलर एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख 99 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 11 लाख 34 हजार 999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वेस्पा स्कूटर की कीमत इतनी है कि क्रेटा और थार का बेस वेरिएंट खरीद लेंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles