Friday, May 9, 2025

Veteran Actor Nana Patekar एक्टिंग ने मुझे एक आउटलेट दिया, अगर एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता, गुस्से के लिए बदनाम इस एक्टर ने कही ऐसी बात

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Veteran Actor Nana Patekar दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर का गुस्सैल स्वभाव सभी जानते हैं। हाल ही में लीजेंड्री एक्टर ने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ अपने झगड़े पर बात करते हुए माना कि वो थोड़े वायलेंट हैं। उन्होंने खामोशी के सेट पर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ अपने झगड़े को याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो वे ‘अंडरवर्ल्ड’ में चले जाते।

कोई उन्हें उकसाता है तो वह उन्हें पीट देते हैं (Veteran Actor Nana Patekar)

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने माना कि लोग उनसे डरते थे क्योंकि वह “बहुत वायलेंट” थे और ज्यादा बोलते नहीं थे। उन्होंने कहा कि अब वह कम गुस्सैल हैं लेकिन पहले उनके काम उनके लिए बोलते थे। उन्होंने कहा कि आज भी अगर कोई उन्हें उकसाता है तो वह उन्हें पीट देते हैं।

अगर एक्टर न बनता तो मैं अंडरवर्ल्ड में होता (Veteran Actor Nana Patekar)

कहा, “अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो मैं अंडरवर्ल्ड में होता। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैं इस बारे में बेहद गंभीर हूं। एक्टिंग ने मुझे आउटलेट दिया। यह मेरे लिए अपनी कुंठा को बाहर निकालने का एक तरीका बन गया। उन्होंने बहुत से लोगों से लड़ाई की है और लोगों को पीटा है जिनमें से कई के नाम उन्हें याद भी नहीं हैं।

झगड़े से उनके जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ा (Veteran Actor Nana Patekar)

उन्होंने कहा, संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए मेरे वापस लौटने की संभावना है, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं उन पर चिल्लाया उससे उन्हें बुरा लगा होगा। उसके बाद हमने साथ काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस झगड़े से उनकी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ा।

बेहद कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं नाना (Veteran Actor Nana Patekar)

वनवास एक्टर ने कहा कि उन्हें हीरामंडी एक्टर के साथ काम करना याद आता है, लेकिन समस्या यह है कि वह “रूड” है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह बेहद कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे भंसाली परेशान हो गए होंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!