HPDA Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व गढ़मुक्तेश्वर में मेला रोड का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा संबंधित अभियंताओं के साथ प्राधिकरण द्वारा निर्मित मेला रोड का निरीक्षण किया गया है।
मेला रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि एक स्थान पर रिटेनिंग वॉल का कार्य अभी प्रगति में है। उपाध्यक्ष ने रोड निर्माण का कार्य ससमय पूर्ण किए जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए रिटेनिंग वॉल का कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गुणवत्ता एवं विशिष्टियों का भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्राधिरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह समेत अनेक प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।