Khabarwala 24 News New Delhi: Vicky Kaushal इन दिनों ‘बैड न्यूज’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ से मार खाते खाते बचे थे। ये किस्सा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का था। इस फिल्म में उस समय विक्की बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर थे। आइए चलिए आपको बताते हैं कि ये किस्सा क्या है और वो कैसे बचे।
जब कर रहे थे अवैध खनन का सीन रिकॉर्ड (Vicky Kaushal)
विक्की कौशल ने ये सब बातें तन्मय भट्ट के यूट्यूब चैनल पर कही। एक्टर ने बताया कि ‘वो फिल्म की शूटिंग के दौरान अवैध खनन के सीन को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे। ये सीन फिल्म में यूज किए जाने थे। एक्टर ने कहा- ‘फिल्म में जो कोयला स्मगलिंग वाले सीन दिखाए गए हैं वो असली हैं। हमने इन्हें फिल्माया था। उस वक्त जब सीन की शूट कर रहे थे तो एक घटना भी हुई थी। ये सब चीजें इतनी खुलेआम होती हैं कि ये लोग सचमुच में स्मगलिंग कर रहे हैं।’
सैकड़ों लोगों ने जब घेर लिया (Vicky Kaushal)
एक्टर ने कहा- ‘हम लोग चुपचाप शूटिंग कर रहे थे तभी हमें 500 लोगों ने घेर लिया। कैमरा संभालने वाला इंसान बुजुर्ग था, रहा होगा करीबन 50 से ऊपर. उसने यूनिट को बुलाकर कहा कि कैमरा टाइम पर नहीं आ पाएगा क्योंकि हम लोग मुसीबत फंस गए हैं।’
पड़ गया था कैमरा मैन को थप्पड़ (Vicky Kaushal)
‘कैमरा मैन को फोन पर बात करते देखकर एक व्यक्ति को लगा कि हम किसी अधिकारी को फोन कर रहे हैं। तभी उसने कैमरा मैन को थप्पड़ मार दिया और कैमरा छीन लिया। धमकी भी दी कि वो कैमरा तोड़ देंगे। जैसे-तैसे वहां पर पिटते-पिटते बचे थे।’ आपको बता दें, विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हो गई है। इसमें उनके अलावा तृप्ति डिमरी लीड रोल में है। फिल्म को शुरुआत में ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा है।