Khabarwala 24 News New Delhi: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब आखिरकार गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर ही दिया है।
इसी के साथ इस बात का भी खुलासा हो चुका है कि आखिर वो कौन सा वीडियो है जिसकी वजह से हंगामा मचा हुआ है, लेकिन जब ये खुलासा हुआ तो दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट होने लगे। दरअसल, ये वीडियो है विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) की सुहागरात का, जो अब खो चुका है।
राजकुमार-तृप्ति की फिल्म का मजेदार है ट्रेलर (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer)
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है विक्की और विद्या के सुहागरात वाले सीन से। दोनों अपनी इस रात को यादगार बनाने के लिए इसका एक वीडियो तैयार कर लेते हैं।दोनों की मैरिड लाइफ बहुत खूबसूरत और रोमांटिक चल रही होगी, लेकिन फिर अचानक दोनों को पता चलेगा कि इनकी सुहागरात वाला वीडियो खो गया है। ऐसे में विद्या बुरी तरह से विक्की पर नाराज हो जाती है औ पूरा घर सिर पर उठा लेगी।
मल्लिका शेरावत ने ध्यान खींचा (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer)
इस दौरान विक्की पर और भी नई मुसीबतें आने लगेंगी। फिर अचानक वह एक मर्डर केस में फंस जाएगी. इस बीच कई ऐसी घटनाएं होंगी जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। वहीं, कहानी उस समय और दिलचस्प होती दिख रही है जब इसमें मल्लिका शेरावत और विजय राज की एंट्री होती है।
मल्लिका फिर से अपने हॉट अंदाज में समां बांध रही है और विजय राज ने अपनी डायलॉग डिलीवरी से सारी महफिल ही लूट ली है. इसके बीच टीकू तलसानिया भी ध्यान खींच रहे हैं, जो काफी वक्त बाद पर्दे पर दिखे हैं।
11 अक्टूबर को फिल्म हो रही रिलीज (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer)
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी और डायरेक्टर की है। ट्रेलर में तृप्ति डिमरी एक बार फिर से नए अंदाज और नए जोश में नजर आ रहे हीं, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी, मल्लिका शेरावत, विजय राज और टीकू तलसानिया जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं. फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है।