खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर जा रही पशुओं से लदे ट्रकों से पुलिस द्वारा अवैध उगाही के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने गढ़ और बाबूगढ़ की पीआरवी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में अफरातफरी का माहौल है।
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर पशुओं से भरे वाहनों का आवागमन होता है। इनसे उगाही कोई नई बात नहीं है। इस प्रकार के दृश्य सड़कों पर देखने को मिल जाते हैं। लेकिन बुधवार को गढ़ और बाबूगढ़ थाने की पुलिस की गाडिय़ों द्वारा उगाही के दो वीडियो वायरल हो गए। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बीच हाईवे पर बिना किसी डर के बेखौफ रुपयों की उगाही करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेवर कोतवाली की जीप पर तैनात हेड कांस्टेबल चालक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, बाबूगढ़ थाने की जीप पर तैनात हेड कांस्टेबल बाबूराम तोमर व कांस्टेबल मनमोहन को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसपर चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।