Video Viral Khabarwala24News Garhmukreshwar (Hapur) : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक साइकिल सवार युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कह रहा है। इसी बीच एक व्यक्ति ने युवक की वीडियो बना लिया। वीडियो में एक व्यक्ति आरोपी युवक को समझा रहा है कि वह प्रधानंत्री को अपशब्द न कहें, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री के साथ साथ वह मुख्यमंत्री को भी अपशब्द कह रहा है।
पुलिस ने युवक के बारे में की जानकारी
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ। लोगों ने आरोपी युवक की निंदा की। उधर पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो आनन फानन में युवक के बारे में जानकारी कराई गई।पता चला कि यह वीडियो नया गांव इनायतपुर की है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी के बारे में जानकारी की और उसके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी है। ।थाना प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।