Khabarwala 24 News Hapur: शहर विधायक Vidhayak Vijaypal Aadhati(विजयपाल आढ़ती )ने 50 हजार लोगों की समस्या को देखते हुए नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने तीन करोड़ रुपये की लागत से गढ़ चुंगी से लेकर बुलंदशहर रोड तक सड़क का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री ने बजट जारी करने का आश्वासन दिया।
किन किन इलाकों मिलेगा लाभ
विधायक Vidhayak Vijaypal Aadhati (विजय पाल आढ़ती) ने नगर विकास मंत्री को बताया कि इस सड़क का निर्माण होने से गढ़ चुंगी से लेकर गढ़ गेट पुलिस चौकी, गढ़ गेट पुलिस चौकी से तगासराय, यहां से सिकंदर गेट और बुलंदशहर रोड तक रहने वाले करीब पचास हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। करीब दो से तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है, जिसमें करीब तीन करोड़ रुपये का खर्च आएगी। इसके लिए जल्द बजट जारी करने की मांगकी गई।
50 हजार लोगों की समस्या से अवगत कराया
विधायक Vidhayak Vijaypal Aadhati (विजयपाल आढ़ती) ने नगर विकास मंत्री को बताया कि इस मार्गों के जर्जर होने के कारण हर दिन हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दोपहिया वाहनों के संचालन में सबसे अधिक परेशानी सामने आ रही थी। सड़क जर्जर होने के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है।
नगर विकास मंत्री ने दिया आश्वासन
विधायक Vidhayak Vijaypal Aadhati (विजयपाल आढ़ती) ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क निर्माण के लिए धनराशि आवंटित की जाएगी। विधायक ने बताया कि इस सड़क का निर्माण जल्द होगा और करीब 50 हजार लोगों को राहत मिलेगी। उनका प्रयास है कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जा सके, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।