Tuesday, April 1, 2025

Vidya Balan सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक, विद्या बालन ने लहराया अभिनय का परचम, सोशल मीडि‍या पर कॉमेडी, फिल्मों में सीरियस रोल, बताई वजह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vidya Balan बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है लेकिन विद्या को अक्सर उनके फैशन और लुक के लिए ट्रोल किया गया है फिर उन्होंने लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा की तरह साड़ियों को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया और लोगों के मुंह पर ताला लगाया।

हाल ही में इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने पर्सनल स्टाइल और साड़ियों के लिए अपने प्यार के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुद की खोज के दौरान सबसे बड़ी सीख के बारे में भी बताया।

कांजीवरम मेरी पसंदीदा साड़ी है (Vidya Balan)

विद्या कहती हैं कि ‘मेरे लिए फैशन एक पर्सनल स्टाइल है क्योंकि ये दर्शाता है कि हम कौन हैं? मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी का अपना एक पर्सनल स्टाइल होता है और हम वही चुनते हैं जो हमें हम जैसा बनाता है। कांजीवरम मेरी सबसे पसंदीदा साड़ी है। जब मैं 18 साल की थी, तब मेरे माता-पिता ने मुझे मेरी पहली कांजीवरम साड़ी दिलवाई थी। मेरे हर जन्मदिन पर काफी लंबे समय तक उन्होंने ये किया भी, लेकिन जब मैंने मना किया, तब जाकर ये सिलसिला खत्म हुआ।

विद्या के ल‍िए फैशन के मायने क्या? (Vidya Balan)

”इसे बंद करने की वजह ये थी कि मुझे बहुत कम चांस मिलता है साड़ियों को रिपीट करने का। कांजीवरम पर जो काम किया होता है वो बहुत बेशकीमती होता है, वो सिर्फ अलमारी में रखने लायक नहीं होता है इसलिए जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मेरे इर्द-गिर्द जो भी लोग मौजूद होते हैं, जैसे मेरे दोस्त या कलीग्स। मैं उन सबसे पूछ लेती हूं कि जो मैंने पहना है, अगर उसमें से आप लोगों को कुछ भी चीज पसंद है तो बता दो, जिससे मैं वो उनको दे दूं और रखे-रखे खराब न हों।

सिचुएशन पर स्ट्रॉन्गली बिलीव करती हूं (Vidya Balan)

करियर और परिवार के साथ के बारे में बात करते हुए विद्या कहती हैं कि ‘मैं चाहती हूं कि ये सबको पता चले कि जब आपको सच्चे मन से कुछ चाहिए होता है तो पूरी कायनात उसे करने के लिए मिल जाती है इसलिए कायनात को अपना काम करने दो। ये मत सोचो कि कैसे होगा। हम सब सपना देखते हैं। उस सपने को तुम कैसे पूरा करोगे, इसकी चिंता मत करो। सिचुएशन ऐसी बनेंगी कि तुम्हें अपने आप उस सपने तक ले जाएंगी। मैं इस बात में बहुत स्ट्रॉन्गली बिलीव करती हूं।

फैमिली सपोर्ट से आसान हुई जर्नी (Vidya Balan)

अपने करियर के शुरुआती साल में मैंने बहुत से रिजेक्शन देखे हैं। मैं एक नॉन-फिल्म फैमिली से आई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कभी एक्टर बन पाऊंगी या नहीं पर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिव थी, जो मेरी सबसे बड़ी हिम्मत थी। मेरे माता-पिता, मेरी बहन, मेरा देवर और मेरे पति सिद्धार्थ एक पिलर की तरह हैं, जिसपर मैं खड़ी रहती हूं इसलिए मेरी जर्नी उन लोगों के मुकाबले आसान रही है जिनके पास फैमिली सपोर्ट नहीं है।”

भगवान तुम्हें लाए, आगे ले जाएंगे (Vidya Balan)

”दो कहानियां एक नहीं होती क्योंकि दो अलग लोग एक जैसे नहीं होते इसलिए मैं कहूंगी कि ‘अपनी जर्नी की यूनीकनेस की सराहना करें। आसान रास्ते को तलाशने की जगह अपना रास्ता खुद बनाएं। ये रास्ता कठिन लग सकता है पर मैं इस एक खूबसूरत मंत्र में बहुत मानती हूं कि भगवान तुम्हें यहां तक लाए हैं, तो वो ही तुम्हें इससे आगे भी ले जाएंगे।

सोशल मीडिया पर फेक इमेज (Vidya Balan)

सोशल मीडिया पर अपनी इमेज को फेक बताते हुए विद्या ने कहा कि, ‘मेरी सोशल मीडिया की इमेज मेरी ऑनस्क्रीन दिखने वाली छवि से बहुत अलग है। बात ऐसी है कि मुझे कॉमेडी पसंद है पर मुझे स्क्रीन पर वो करने का मौका नहीं मिल रहा है तो मैं अपने इस शौक को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हूं। वैसे मैं सोशल मीडिया को सीरियसली नहीं लेती।

सोशल मीडिया पर सीरियस नहीं (Vidya Balan)

मुझे पता है ये बहुत पावरफुल मीडियम है, लेकिन इसे पावर मैं देती हूं। ये मुझे पावर नहीं देता। मैं ऐसा मानती हूं कि मेरे ऊपर कोई ताकत नहीं है। मैं हुक्म देती हूं तब ये परफॉर्म करता है। जैसे कि लोग मेरे बारे में कितना जानते हैं? ये हुक्म मैं सोशल मीडिया के जरिए देती हूं। मैं अपने पोस्ट पर किए कोई कमेंट्स भी नहीं पढ़ती हूं तो अगर आप वहां मेरे लिए कुछ अच्छा लिख रहे हैं तो भी अच्छा है और अगर आप गलत लिख रहे हैं तो भी अच्छा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles