खबरवाला24 न्यूज: विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले में एक केंद्र पर दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें 550 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 417 परीक्षार्थी शामिल हुए। दीवान इंटर कालेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में छठवीं में प्रवेश के लिए जिले के मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों के पांचवीं पास छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। इसके लिए जिले में मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पहली पाली सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें केवल 302 बालिकाओं को बुलाया गया था। इनमें से 227 छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 75 बालिकाएं अनुपस्थित रहीं।
दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें सिर्फ 248 बालक पंजीकृत थे। इनमें से 190 बालकों ने परीक्षा दी। शेष 58 बालकों ने परीक्षा छोड़ दी।
क्या कहती हैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
परीक्षा के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न हुई। अर्चना गुप्ता बीएसए