Khabarwala 24 News New Delhi : Vijaya Ekadashi 2024 अभी फाल्गुन माह चल रहा है और इस माह की पहली एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि विष्णु पूजा को समर्पित होती है। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आती है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा बरसती है इस बार विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च दिन बुधवार को किया जाएगा। तो आज हम आपको विजया एकादशी पर की जाने वाली विष्णु लक्ष्मी जी की पूजा विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं…
विजया एकादशी का मुहूर्त (Vijaya Ekadashi 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार विजया एकादशी की तिथि का आरंभ 6 मार्च को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हो रहा है और 7 मार्च को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में विजया एकादशी का व्रत 6 फरवरी को करना उत्तम रहेगा।
विजया एकादशी पर पूजा विधि (Vijaya Ekadashi 2024)
एकादशी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद पीले वस्त्रों को धारण कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें अब एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें इसके बाद पीले फल, पुष्प अर्पित करें इसके बाद दीपक जलाकर भगवान की आरती और चालीसा का पाठ करें। इसके बाद भगवान से सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं और तुलसी भी अर्पित करें इसके बाद प्रसाद का सभी में वितरण करें।