खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे शनिवार को जनपद में पहुंची। विकास भवन, हापुड़ जनपद के समस्त विकास खंडों एवं उनके 2 ग्राम सचिवालयों को आईएसओ प्रमाण पत्र वितरण समारोह में भाग लिया।
कमिश्नर ने विकास विभाग भवन के आईएसओ होने का प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह को दिया। कमिश्नर ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला विकास भवन है, जिसने आईएसओ के सभी गुणवक्ता के नियमों का पूरा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। व्यापारी नेता ललित अग्रवाल, मनीष गर्ग नीटू आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अनेक अधिकारी, व्यापारी आदि मौजूद थे।