Khabarwala 24 News Hapur: Vikas Bhawan Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास भवन में संचालित समस्या कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 8 अफसर और 23 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
सीडीओ ने इस गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण मांगी है। यदि संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Vikas Bhawan Hapur )
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे विकास भवन में संचालित समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, परियोजना अधिकारी, डूडा, एवं 23 कर्मचारी कार्यालय में अनपुस्थित मिले। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी दिए निर्देश (Vikas Bhawan Hapur )
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अधिकारियों को कार्यालयों में फाईलों के रख-रखाव, आई.कार्ड पहनने, सभी कर्मचारियों को अपने नाम के नेम प्लेट व क्या कार्य देख रहे है उसका विवरण टेबिल पर अंकित करने के निर्देश दिए गए। जिला विकास अधिकारी को विकास भवन के शौचालयों को साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। ऐसे अधिकारी जो जनपद हापुड के साथ-साथ अन्य जनपद का चार्ज देख रहे है, उन्हें जनपद हापुड में बैठने के दिवस निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विकास भवन में मची अफरा तफरी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने से विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अफसर और कर्मचारी समय से कार्यालय में पहुंचे और लोगों की शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।