Khabarwala 24 News New Delhi: Villain Ranjeet हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक विलेन हुए हैं। पर्दे पर विलेन का जलवा सबसे ज्यादा 70 और 80 के दशक में देखने को मिला है। उस दौरा में अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, डैनी डेंगजोंग्पा, अमजद खान और प्राण साहब जैसे कई बेहतरीन विलेन हुए।
असल जिंदगी में वे बेहद शर्मीले (Villain Ranjeet)
उसी दौर के खूंखार खलनायक रंजीत भी रहे। एक्टर रंजीत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड की करीब 200 फिल्मों में उन्होंने काम किया है। उन्होंने कई फिल्मों में रेप सीन किए। हालांकि असल जिंदगी में वे बेहद शर्मीले हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद से और बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े बड़े खुलासे किए थे।
ना नॉनवेज खाया, ना कभी शराब पी (Villain Ranjeet)
विलेन रंजीत कई फिल्मों में शराबी बनकर भी नजर आए। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कभी शराब का टेस्ट तक नहीं लिया न ही वे नॉनवेज खाते हैं। हालांकि एक दौर में एक्टर के घर पर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस और बड़े-बड़े एक्टर्स पार्टी करते थे। सेलेब्स ड्रिंक्स भी लेते थे और नॉनवेज भी खाते थे।
परवीन बाबी बनाती थीं ड्रिंक्स, राजेश खन्ना पी … (Villain Ranjeet)
कुछ महीनों पहले रंजीत ने अपने घर पर होने वाली स्टार्स की पार्टी का खुलास किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मेरे पेरेंट्स दिल्ली में रहते थे और मैं जुहू में रहता था। हर कोई रोज शाम मेरे घर आ जाता था, क्योंकि मेरे घर में कोई फॉर्मेलिटी या पाबंदी नहीं थी। रीना रॉय मेरे घर आकर पराठे बनाती थीं, परवीन बाबी घर आकर ड्रिंक्स बनाती थीं।
मौसमी चटर्जी मछली पकाती थीं। नीतू सिंह भिंडी बनातीं और घर का माहौल बहुत अच्छा होता था। वहीं मेल गेस्ट में सुनील दत्त, राज कुमार, संजय खान, फिरोज खान, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहते थे। राजेश खन्ना जैसे लोग एक रात में एक से दो बोतल शराब पी जाते थे।’
‘हाउसफुल 4’ में आखिरी बार नजर आए थे रंजीत (Villain Ranjeet)
82 साल के दिग्गज एक्टर रंजीत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनकी शानदार फिल्मों में ‘शराबी’, ‘सुहाग’, ‘लैला मजनू’, ‘रॉकी’, ‘धरम-वीर’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘धर्मात्मा’, ‘नमक हलाल’ और कैदी सहित कई फिल्में शामिल है। आपको बता दें कि एक्टर को आखिरी बार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में देखा गया था।