Khabarwala 24 News New Delhi: Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक में फाइनल मैच से ठीक पहले बढ़े हुए वजन के चलते अयोग्य घोषित हुईं भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं।
ओलंपिक में हुई इस घटना के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती के खेल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि तब से ही उनके राजनीति में आने की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। हाल ही में यह बात सच साबित हुई और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली।
जुलाना विधानसभा सीट से बनाया उम्मीदवार (Vinesh Phogat)
अब वह कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। विनेश फोगाट ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का विवरण दिया है। आइए आपको बताते हैं कि विनेश फोगाट के पास कितनी चल और कितनी अचल संपत्ति है?
October 8th, 2024
![]()
Congress winning 70+ seats
Vinesh Phogat as Sports Minister
@DeependerSHooda as Mass CM
Too much burnól to handle for BJP IT Cell & Godi Media
pic.twitter.com/TIUURIIsPt
— Ankit Mayank (@mr_mayank) September 11, 2024
विनेश फोगाट पति से ज्यादा कमाती हैं (Vinesh Phogat)
विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और आमदनी का ब्योरा देते हुए बताया कि उनके पास ज्वेलरी, निवेश, कैश और बैंक जमा को मिलाकर कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये हैं। करीब 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने पिछले साल कुल 13 लाख 85 हजार रुपये कमाए हैं, जबकि उनके पति ने 3 लाख 44हजार रुपये की कमाई की है।
नहीं है आभूषण का शौक (Vinesh Phogat)
चुनावी हलफनामे के अनुसार, विनेश फोगाट को गहनों का शौक नहीं है। उनके पास कुल 35 ग्राम सोना है, जिसका बाजार में मूल्य करीब 2.24 लाख रुपये है, जबकि चांदी 50 ग्राम है, जिसकी कीमत 4.40 हजार रुपये के करीब है
विनेश फोगाट के नाम पर है गाड़ी-जमीन (Vinesh Phogat)
विनेश फोगाट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 3 चार पहिया गाड़ी हैं। इसमें 35 लाख की वॉल्वो,12 लाख की हुंडई क्रेटा और 17 लाख की इनोवा गाड़ी है। इसके अलावा उनके नाम पर एक स्कूटी भी है। उनके पति के पास 19 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी है। विनेश फोगाट के नाम पर गाड़ी के अलावा जमीन भी है। उनके नाम सोनीपत के खरखौदा में प्लॉट है, जिसे मिलाकर उनकी अचल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये की है।
विनेश फोगाट के नाम पर है कर्ज (Vinesh Phogat)
विनेश फोगाट ने नामांकन के वक्त दिए गए चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके नाम एक कार का कर्ज भी है। उन्होंने इनोवा कार खरीदने के लिए बैंक से 13 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है।
यहां किया है निवेश (Vinesh Phogat)
विनेश फोगाट ने शेयर बाजार में खूब पैसा लगाया हुआ है। विनेश और उनके पति ने शेयर बाजार में 6 कंपनियों पर करीब 19 लाख रुपये निवेश कर रखा है। इसके अलावा विनेश फोगाट ने 1.15 लाख का प्रीमियम इंश्योरेंस भी करा रखा है।