Khabarwala 24 News New Delhi: Vinesh Phogat विनेश फोगाट की जीत से देश गदगद है। देश में सोमवार को उस एतिहासिक मैच के बाद कोई सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं तो वो हैं विनेश फोगाट, जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Vinesh Phogat उनकी इस जीत के बाद वह एक्स पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं। विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज पर 5-0 की शानदार जीत दर्ज कर न सिर्फ फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, वह ओलंपिक कुश्ती फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। इस जीत के साथ ही फैंस बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को याद कर और दंगल के सीक्वल का मांग करने लगे?
DANGAL 2
i'm so seated. the theatre employees are scared and asking me to leave because “the movie isn't announced yet, the cast hasn't been finalized, the crew not allotted" but I'm simply too seated🥹❤️🔥🔥🔥 pic.twitter.com/GIMBXEcSl5
— Alaska (@alaskawhines) August 6, 2024
फैंस कर रहे दंगल के सीक्वल की मांग (Vinesh Phogat)
Vinesh Phogat क्या दंगल 2 बनेगी? क्या विनेश फोगाट पर कोई फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में तब से उमड़ रहे हैं, जब से महिला पहलवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करिश्मा किया है। विनेश के जीत के बाद एक बार फिर से फैंस दंगल के सीक्वल की मांग कर रहे हैं।
Vinesh Phogat दरअसल, साल 2016 में आमिर खान स्टारर दंगल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, दिवंगत चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर और साक्षी तंवर जैसे कलाकार नजर आए थे।
It's time for Aamir to make Dangal 2 with Vinesh Phogat as the main lead. pic.twitter.com/lGvayJkEjH
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) August 6, 2024
Vinesh Phogat विनेश फोगाट की बात करें तो वह गीता फोगाट और बबीता फोगाट की कजिन सिस्टर हैं। ऐसे में अब विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में शानदार जीत और सिल्वर मेडल पक्का करने के बाद नेटिजंस स्पोर्ट्स बायोपिक दंगल की अगली कड़ी की मांग कर रहे हैं।
2016 में रिलीज हुई थी फिल्म, जानिए कितनी की थी कमाई (Vinesh Phogat)
Vinesh Phogat आमिर खान दंगल 2016में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। जी हां, नितेश तिवारी द्वारा बनाई गई दंगल भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म की कहानी पूर्व रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है।