Friday, December 27, 2024

viral news कॉल से परेशान होकर पत्नी ने बुलाई पुलिस, पति का हाल जान हो जाएंगे हैरान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: viral news कई लोग ऐसे होते है जो अपने प्यार के लिए इस हद तक चले जाते हैं कि वो ऐसी हरकतें करने लगते हैं जो उनके पार्टनर के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। जिससे रिश्ते में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं और हद से ज्यादा केयरिंग भी समस्या पैदा कर देती है।

खासतौर पर वह केयरिंग पार्टनर जो लिमिट क्रॉस कर देते हैं, इससे लव लाइफ में काफी दिक्कतें आ जाती है। ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सौंकड़ों बार कॉल कर परेशान कर डाला।

पत्नी ने परेशान होकर की शिकायत (viral news)

एक पति ने अपनी पत्नी को सौंकड़ों बार कॉल कर परेशान कर दिया। इतना ही नहीं, जब उस महिला ने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया, तो उस व्यक्ति ने अपनी बीबी को अननोन नंबर से फोन किया। एक पति को अपनी पत्नी को कई बार फोन करना आम है लेकिन इस आदमी ने अपनी पत्नी को इतनी बार फोन किया कि वह परेशान हो गई थी। उसने अपने हस्बैंड से परेशान होकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बारे में सोचा।

पति ने हर दिन पत्नी को किए 100 कॉल (viral news)

जानकारी के मुताबिक, जापान के ह्योगो प्रान्त की एक 31 वर्षीय महिला ने अपने पती द्वारा कई हफ्तों तक रोजाना 100 से ज्यादा बार फोन कॉल करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसे जुलाई और अगस्त में हर दिन सैंकड़ों ब्लैंक कॉल्स आईं। हालांकि, फोन उठाने पर कॉल करने वाला कुछ नहीं बोलता था। शुरुआत में पत्नी ने इस बारे में अपने पति को बताया मगर उसकी उदासीनता और चिंता की कमी ने उसे निराश कर दिया।

पति पर पत्नी ने रखी नजर (viral news)

इस दौरान महिला ने देखा कि जब उसका पति फोन पर व्यस्त था या सो रहा था तब उसको फोन कॉल आने बंद हो गए थे। जिसके बाद पत्नी को अपने पति पर शक बढ़ गया तो उसने इसकी जांच करने का फैसला किया। महिला ने अपने पति के साथ बाहर शॉपिंग के लिए गई तो उसने अपने पति पर नजर रखी कि उसका फोन कोई और छूता था और उसी बीच महिला को कॉल आने बंद हो गए।

पति के फोन की जांच हुई (viral news)

जिसके बाद महिला ने पुलिस को इस बारे में बताया तो पुलिस ने व्यक्ति के फोन की जांच की तो, पता चला कि उसका पति ही ब्लैंक कॉल करने वाला मास्टरमाइंड था। साथ ही जांच में सामने आया कि वह अपनी पहचान छुपाने के लिए प्राइवेट नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था।

जलन का भाव (viral news)

पुलिस ने इस हरकत के बाद जापान के एंटी-स्टॉकिंग कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जब आरोपी से पूछा गया कि उसने अपनी खुद की पत्नी को अननोन नंबरों से क्यों फोन किया, तो उसने जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी पत्नी से प्यार करते थे इसलिए अपनी पत्नी को कई बार फोन करते थे। उसने जवाब ने सभी को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles