Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Reel रील बनाने के लिए लोग अपनी ही नहीं दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं। कई की तो दर्दनाक मौत हो चुकी है। गाजियाबाद में एक लड़की रील बनाने के चक्कर में छठी मंजिल से गिर गई। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई लेकिन अब एक और डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें बीच सड़क पर रील बना रहे लड़के बुरी तरह चोटिल होते दिखाई दे रहे हैं।
क्या है वीडियो में (Viral Reel)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर दो लड़के सवार हैं, पीछे से कोई उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। बाइक चला रहे शख्स ने अचनाक अपनी बाइक को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इसी दौरान के कार तेज रफ्तार से आ रही थी और बाइक सवार दोनों लड़के उसकी चपेट में आ गए। ये नहीं पता चला कि दोनों की स्थिति क्या है।
⚠️ दिल दहलाने वाला वीडियो 📷
फिर रील के नशे में आफत में पड़ी दो जान…
ड्रोन से बन रही थी रील कार ने उड़ाया!
दिल्ली पौड़ी नेशनल हाइवे पर ड्रोन से वीडियो/रील बना रहे बाइक सवार युवकों को कार ने उड़ाया,दोनों की हालत गंभीर.
बिजनौर का मामला @Uppolice #Bijnor #UPPolice #UPNews… pic.twitter.com/GgIDOhsjKY
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 14, 2024
वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि ये एक्सीडेंट बहुत खतरनाक था, बाइक के पुर्जे उखड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ड्रोन से वीडिया बना रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Viral Reel)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रील को भारत में बैन किए जाने की आवश्यकता है। जिस तरह से लोग रील बना रहे हैं, ये बेहद खतरनाक है। ये लोग हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर को भी हल्के में ले रहे हैं और रील बना रहे हैं। ये वीडियो दिल्ली-पौड़ी हाईवे का है और ये बेहद खतरनाक है। एक अन्य ने लिखा कि ये लोग खुद तो मरते ही हैं, दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो बेहद डरावना है। एक अन्य ने लिखा कि दिल्ली पौड़ी नेशनल हाइवे पर रील बना रहे बाइक सवार युवकों को कार ने उड़ा दिया, दोनों की हालत गंभीर है। आखिर ये लोग कब समझेंगे कि ये जानलेवा है। एक अन्य ने लिखा कि अगर ये वीडियो रिकॉर्ड न हुआ होता तो लोग कहते कि गलती कार चालक की ही है।