Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Reels रील ऐसी बीमारी बन चुकी है, जिसकी चपेट में आने के बाद इंसान को अपनी या किसी की भी जान की परवाह नहीं रहती है। ऐसे कई लोग रील बनाते वक्त अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन शायद कोई सड़क लेने को ही तैयार नहीं है। इस वक्त एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही शायद आप भी गुस्से से लाल हो जाएं।
बच्चे को कुएं में लटकाकर गाने पर कर रही एक्टिंग (Viral Reels)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला रील बना रही है। रील तो बहुत लोग बनाते हैं लेकिन ये महिला जिस तरह से और जिस जगह वीडियो रिकॉर्ड कर रही है, उसे देखकर गुस्सा आना लाजमी है। महिला एक कुएं के किनारे बैठी हुई और उसके हाथ में एक बच्चा है। महिला बच्चे को कुएं में लटकाकर गाने पर एक्टिंग कर रही है।
दूर खड़े होकर कई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। महिला कुएं के दम किनारे बैठी हैं और बच्चे तो पूरी तरह कुएं में लटका हुआ है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती तो महिला के साथ मासूम से बच्चे की जान मुसीबत में पड़ जाती है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं (Viral Reels)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह क्या बकवास है कि वह इस मूर्खतापूर्ण रील के लिए अपनी और बच्चे की जान जोखिम में डाल रही है। शायद ये बीमार है, जल्द स्वस्थ हो जाओ। एक ने लिखा कि यदि वह मर जाती है तो इसी वीडियो को ससुराल वाले सबूत के तौर पर दहेज उत्पीड़न से हुई मौत के लिए इस्तेमाल करेंगे। एक अन्य ने लिखा कि बच्चे को बचाकर महिला को कुएं में गिरने की रील बनानी चाहिए।
रील जिगर के टुकड़े से बढ़कर हो गया है क्या? (Viral Reels)
एक अन्य ने लिखा कि पति को सबूत के लिए ये वीडियो रिकॉर्ड कर लेना चाहिए, वरना कल को उसकी को फसाया जायेगा। एक ने लिखा कि मुझे तो देखते हुए ही डर लग रहा है कि क्या इसे ऐसा करते डर नहीं लगा होगा? एक अन्य ने लिखा कि रील जिगर के टुकड़े से बढ़कर हो गया है क्या?