Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video बेंगलुरु में बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इस हालत में भी उस साहस का परिचय देने वाले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि सबको सुरक्षित करने वाले इस ड्राइवर की जान नहीं बचाई जा सकी है।
अधिकारियों ने बताया ड्राइवर ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए बस यात्रियों को सुरक्षित रखा। अपने आखिरी पलों में भी कि यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुई। इस दौरान ये ड्राइवर अपने दिन के अपने आखिरी रूट पर नेलमंगला से दासनपुरा इलाके की तरफ जा रहा था।
In #Bengaluru: When the bus driver suffered a #heart attack…#BMTC bus conductor Obalesh jumped on the driver’s seat and took control of the steering when driver Kiran Kumar #DIED of cardiac arrest. The bus (route 256 M/1) was going from Nelamangala to Dasanapura depot. pic.twitter.com/KkUFGzJqk9
— VINAY PATIL OFFICIAL (@VinayPatil_Offi) November 7, 2024
वायरल वीडियो में क्या है ?(Viral Video)
वायरल हो रहा ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस अपनी स्पीड में चल रही है। बस चलाने वाले ड्राइवर की पहचान किरण कुमार (40) के रूप में की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके बाद वह अपनी सीट से नीचे गिरने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने बहुत ही मजबूती के साथ स्टीयरिंग पकड़ा होता है उसके गिरने के बाद भी नहीं छूटता है।
कंडक्टर ने रोकी बस (Viral Video)
ड्राइवर के हार्ट अटैक की घटना के बाद तुरंत बस कंडक्टर ने स्टीयरिंग संभाला। वह मुस्किल हालात में अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कूदकर सीट पर बैठता है और बस को साइड में रोकता है। बस को सड़क के किनारे रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि ड्राइवर की इस दौरान मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग ड्राइवर के साहस और काम की जिम्मेदारी की काफी सराहना कर रहे हैं।
BMTC की सामने आई प्रतिक्रिया (Viral Video)
बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की प्रतिक्रिया सामने आई। इसमें कहा गया कि हमें बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि किरण कुमार का निधन हो गया। BMTC किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।